IND-PAK War: 1947 की जंग से कारगिल, उरी हमला और बालाकोट एयरस्ट्राइक तक हर बार भारत से हारा पाकिस्तान, जानिए कब- कब हुआ युद्ध

1947 की जंग से कारगिल, उरी हमला और बालाकोट एयरस्ट्राइक तक हर बार भारत से हारा पाकिस्तान, जानिए कब- कब हुआ युद्ध
  • भारत-पाकिस्तान का दूसरा युद्ध 1965 में हुआ
  • 1971 में भी पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण किया
  • 2016 में उरी एयर स्ट्राइक कर 50 आतंकी मारे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ''ऑपरेशन सिंदूर'' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमला कर उन्हें ध्वस्त कर दिया। आतंक पर की गई इस बड़ी कार्रवाई से पाकिस्तान पूरी तरह बौखला गया है। पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों पर मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम ने हवा में मार गिराया। गुरुवार की रात भी पाकिस्तान ने नापाक हरकत करते हुए फिर से ड्रोन और हवाई हमले किए, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया।

आतंक के खिलाफ भारत ने जब भी कार्रवाई की है तभी पाकिस्तान की बौखलाहट सामने आई है। पाकिस्तान की आतंकी नीति अक्सर तनाव बढ़ा देती है। दुनिया इस बात को जानती है कि पाकिस्तान हमेशा से ही आतंकवाद को पनाह और समर्थन देता रहा है। ऐसे में खास तौर पर भारत के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण ही रहे हैं। लेकिन, पाकिस्तान ने भारत पर जब भी हमला किया, भारतीय सेना ने उसका हर बार मुंह तोड़ जवाब दिया है फिर चाहे बात 1947 की जंग की हो, कारगिल, उरी हमला या बालाकोट एयरस्ट्राइक की। आइए जानते हैं भारत पाकिस्तान के बीच कब-कब हुआ युद्ध?

1947 में पहला युद्ध

इस युद्ध को प्रथम कश्मीर युद्ध के रूप में जाना जाता है और यह जम्मू-कश्मीर के भारतीय संघ में विलय के बाद अक्टूबर 1947 में उस समय शुरू हुआ जब पाकिस्तान समर्थित आदिवासी मिलिशिया ने रियासत पर आक्रमण किया। इसके जवाब में भारत ने अपनी सेना भेजी और यह युद्ध जनवरी, 1949 तक जारी रहा। आखिर में संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता से युद्ध विराम लागू किया गया और भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर का विभाजन हुआ।

1965 में दूसरा युद्ध

भारत और पाकिस्तान के बीच दूसरा युद्ध 5 अगस्त, 1965 को कश्मीर को उस समय हुआ जब हजारों पाकिस्तानी सैनिक स्थानीय विद्रोहियों के वेश में नियंत्रण रखा के पार भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने लगे। इस को अभियान ‘ऑपरेशन जिब्राल्टर’ के नाम से जाना गया था। जिसके जवाब में भारत ने जवाबी सैन्य कार्रवाई शुरू की और यह युद्ध 23 सितंबर, 1965 तक जारी रहा। इस बार सोवियत संघ और संयुक्त राज्य अमेरिका की मध्यस्थता में युद्ध विराम लगा।

1971 में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम

भारत-पाकिस्तान युद्ध पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) का यह युद्ध 1971 में हुआ। यह युद्ध भी पाकिस्तानी सेना के दमन और उसकी स्वतंत्रता की मांग के कारण शुरू हुआ था। इस युद्ध में भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी थी और 16 दिसंबर को पाकिस्तान ने आत्मसमर्पण कर दिया था।

1999 का कारगिल युद्ध

इस युद्ध के बारे में भी सभी ने सुना होगा, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह युद्ध 1999 में पाकिस्तानी सैनिकों और आतंकवादियों के जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर में चोटियों पर कब्जे के कारण शुरू हुआ था। यह युद्ध मई में शुरू हुआ था और 26 जुलाई को समाप्त हुआ। इस युद्ध में भी भारत ने नियंत्रण हासिल कर लिया, इस दिन को ‘कारगिल विजय दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।

2016 में उरी एयर स्ट्राइक

साल 2016 में पाकिस्तान से आए जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकवादियों ने जम्मू और कश्मीर के उरी शहर के पास भारतीय सेना के ब्रिगेड मुख्यालय पर हमला किया था, जिसमें 19 भारतीय सैनिक शहीद हुए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक कर करीब 50 आतंकियों को मौत के घाट उतार दिया था।

2019 में पुलवामा हमला

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आत्मघाती हमले में 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के आतंकवादी प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमले किए। 1971 युद्ध के बाद यह पहली बार था, जब भारत ने पाकिस्तान की सीमा के अंदर जाकर एयरस्ट्राइक की।

2025 में ऑपरेशन सिंदूर

इस साल 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले के 15 दिनों के बाद 7 मई 2025 को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान व पीओके में 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। इस हमले में जैश और लश्कर के मुख्यालयों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। भारत के इस हमले में कई आतंकी मारे गए।

Created On :   9 May 2025 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story