Teacher Recruitment Scam Case: रेड के दौरान दीवार कूदकर भागने लगे टीएमसी विधायक, ईडी टीम ने बिना समय गंवाते हुए खेत में विधायक को दबोचा

रेड के दौरान दीवार कूदकर भागने लगे टीएमसी विधायक, ईडी टीम ने बिना समय गंवाते हुए खेत में विधायक को दबोचा
  • रेड के समय टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा ने कूदी दीवार
  • रेड से बचने के लिए साहा भागे खेतों में
  • ईडी की टीम ने उनको खेत में ही दौड़ाकर पकड़ लिया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले मामले की ईडी लगातार जांच कर रही है। इसी कड़ी में ईडी ने सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को गिरफ्तार किया है। ईडी की टीम जैसे ही मुर्शिदाबाद जिले के बुरवान में स्थित टीएमसी विधायक के घर पहुंची तो वे तुरंत ही दीवार से छलांग लगाकर भाग आए। उस वक्त ईडी की टीम ने पूरा ध्यान लगाकर विधायक को खेत से दौड़ाकर दबोच लिया और उनको गिरफ्तार कर लिया।

ईडी के अधिकारियों का क्या है कहना?

ईडी के अधिकारियों ने बताया है कि, कृष्ण साहा को भागते समय खेत से पकड़ा गया है। जब उनको पकड़ा गया है तब उनके कपड़ों के साथ-साथ उनके शरीर पर पूरी मिट्टी लगी हुई थी। रेड के समय विधायक ने सबूतों को मिटाने के लिए अपने दोनों फोन घर के पास बने तालाब में फेंक दिए थे। लेकिन हमने (ईडी) ने दोनों फोन को तालाब से बरामद कर लिया है। उन फोंस को अब फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। रेड के बारे में अधिकारियों ने बताया है कि, ये रेड बिरभूम जिले के एक व्यक्ति के कहने पर की गई थी।

कहां-कहां ईडी की रेड पड़ी?

ईडी की टीम ने टीएमसी विधायक कृष्ण साहा के साथ-साथ रघुनाथगंज में उनके ससुराल और उनके पर्सनल असिस्टेंट के घर पर भी रेड डाली है। एजेंसी का कहना है कि, विधायक से लगातार सवाल किए जा रहे हैं और उनको कोलकाता ले जाया जा रहा है। वहां पर उनको ईडी के कोर्ट में पेश किया जाएगा। बता दें, शिक्षक घोटाला मामले में एक बार पहले भी साहा और उनके परिवार से पूछताछ की जा चुकी है। सीबीआई ने अप्रैल 2023 में टीएमसी विधायक को शिक्षा भर्ती घोटाले में कथित अनियमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद साल 2023 में जमानत भी दे दी गई थी। ईडी अभी भी जांच पड़ताल में लगी हुई है।

Created On :   25 Aug 2025 3:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story