IND-PAK तनाव पर MEA की प्रेस कॉन्फ्रेंस: तुर्की से मिले ड्रोन्स से PAK ने किया हमला, नागरिक विमानों को बनाया ढाल, दो छात्रों की मौत, कल से अब तक क्या क्या हुआ

- भारत के ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाया पाकिस्तान
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी ने दी जानकारी
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी दी जानकारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान और भारत की सेना लगातार एक दूसरे पर हमलावर हैं। 8-9 मई की रात को जोरदार कार्रवाई की है जिसके बाद से तनावपूर्ण स्थिति देखने को मिल रही है। इसी बीच विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस ब्रीफिंग गई है। उसमें विदेश सचिव विक्रम मिसरी, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर नई जानकारियां साझा की हैं।
कर्नल सोफिया ने क्या बताया?
कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि, पाकिस्तान ने एलओसी पर जमकर गोलीबारी की है और घुसपैठ करने की कोशिश की है। तंगधार, उरी और उधरपुर में भी भारी गोली बारी हुई है। पाकिस्तान की गोलियों से काफी नुकसान ी हुआ है और कहा है कि भारतीय वायुसेना ने भारी संयम दिखाया है। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया है कि, पाकिस्तान ने भारत में करीब 36 जगहों को निशाना बनाने की कोशिश की थी। शुरुआत की जांच में देखने को मिला है कि इस हमले में तुर्की में बने ड्रोन का उपयोग किया गया है। भारतीय वायुसेना ने भी इस हमले का जमकर जवाब दिया है और ड्रोन काउंटर अटैक किया है। उसमें पाकिस्तान की सर्विलांस रडार प्रणाली को पूरी तरह से खत्म कर दिया गया है। सोफिया कुरैशी की तरफ से बताया गया है कि, पाकिस्तान की सेना को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है और ये उसके सैन्य अभियान के लिए भी एक बड़ा झटका है।
कर्नल सोफिया कुरैशी ने आगे बताया कि, '8-9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तानी सेना ने सैन्य बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के इरादे से पूरी पश्चिमी सेना पर भारतीय वायुक्षेत्र का कई बार उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भारी कैलिबर वाले हथियारों से गोलीबारी भी की। अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर 36 जगहों पर 300-400 ड्रोनों का इस्तेमाल घुसपैठ के लिया किया गया। भारत ने इनमें से कई ड्रोन को मार गिराया।'
पाकिस्तान ने पैसेंजर्स प्लेन को बनाया ढाल- विक्रम मिसरी
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में बताया है कि, पाकिस्तान ने भारत को उकसाते हुए कंधार, उरी, पुंछ, राजौरी और उधमपुर जैसे एलओसी से सटे इलाकों को अपना निशाना बनाकर गोलीबारी की है। उन हमलों में भारतीय सुरक्षाबलों को नुकसान हुआ है और काफी चोटें भी पहुंची हैं। हालांकि, जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। मिसरी ने ये भी बताया है कि, पाकिस्तान ने ड्रोन हमले की असफल कोशिश करने के बावजूद अपने नागरिक हवाई क्षेत्र को बंद नहीं किया है। जो कि एक बहुत ही खतरनाक और गैर जिम्मेदार स्टेप है। इससे पाकिस्तान के पैसेंजर प्लेंस को शील्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे पाकिस्तान के साथ इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी खतरे में हैं।
विंग कमांडर व्योमिक सिंह ने क्या कहा?
विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा कि, 'पाकिस्तानी हमले के जवाब में पाकिस्तान के चार एयर डिफेंस सिस्टम पर सशस्त्र ड्रोन दागे गए थे। उनमें से एक ड्रोन एडी रडार को नष्ट कर दिया था। पाकिस्तान ने भारी कैलिबर वाली तोपों के साथ सशस्त्र ड्रोन का उपयोग करके एलओसी के पार गोलीबारी की थी। जिसकी जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना के कुछ जवान हताहत हुए थे और उनको काफी चोटें आई थीं। भारतीय जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की सेना को भी भारी नुकसान उठाना पड़ा है।'
Created On :   9 May 2025 5:58 PM IST