आपसी संबंधों का नया अध्याय: भारत -फिजी के बीच हुए कई समझौते,दोनों देशों के पीएम बनें साक्षी

भारत -फिजी के बीच हुए कई समझौते,दोनों देशों के पीएम बनें साक्षी
  • 2014 में 33 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने फिजी की धरती पर कदम रखा था-पीएम राबुका
  • पीएम मोदी ने कहा भारत और फिजी के बीच आत्मीयता का गहरा नाता
  • एक स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र हो सकता है- पीएम मोदी
  • सुवा में 100 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाए

डिजिटल डेस्क, दिल्ली | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामादा राबुका, हैदराबाद हाउस में भारत और फिजी के बीच समझौतों के आदान-प्रदान के साक्षी बने।

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मैं पीएम राबुका और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में स्वागत करता हूं। 2014 में 33 वर्षों बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री ने फिजी की धरती पर कदम रखा था। मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि ये सौभाग्य मुझे मिला था। उस समय हमने FIPIC की शुरुआत की थी। उस पहल ने न केवल भारत–फिजी रिश्तों को, बल्कि पूरे पैसिफिक क्षेत्र के साथ हमारे जुड़ाव को नई ताकत दी है और आज राबुका जी की इस यात्रा से हम आपसी संबंधों में एक नया अध्याय जोड़ रहे हैं

पीएम मोदी ने आगे कहा भारत और फिजी के बीच आत्मीयता का गहरा नाता है। 19वीं सदी में भारत से गए 60,000 से अधिक गिरमिटिया भाई-बहनों ने अपने परिश्रम और पसीने से फिजी की समृधि में योगदान दिया है। उन्होंने फिजी की सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता में नए रंग भरे हैं। फिजी की एकता और अखंडता को लगातार मजबूती प्रदान की है और इसी के बीच वे अपनी जड़ों से भी जुड़े रहे हैं, अपनी संस्कृति को संजोए रखा। फिजी की रामायण मंडली की परंपरा इसी का जीवंत प्रमाण है। प्रधानमंत्री राबुका द्वारा गिरमिट-डे की घोषणा का मैं अभिनंदन करता हूं, ये हमारे साझा इतिहास को सम्मान है।

पीएम मोदी ने ये भी कहा आज हमारी वार्ता में हमने कई अहम फैसले लिए हैं। हम मानते है कि एक स्वस्थ राष्ट्र ही समृद्ध राष्ट्र हो सकता है इसलिए हमने तय किया सुवा में 100 बेड सुपर स्पेशलिटी अस्पताल बनाया जाए...जन औषधि केंद्र खुले जाएंगे जिससे सस्ती और उत्तम गुणवता की दवा हर घर तक पहुंचेगी

भारतीय पीएम ने कहा हमने रक्षा और सुरक्षा क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक कार्य योजना तैयार किया गया है । फिजी की समुद्री सुरक्षा को सशक्त करने के लिए भारत से ट्रेनिंग और इक्विपमेंट में सहयोग दिया जाएगा। साइबर सिक्योरिटी और डेटा सुरक्षा के क्षेत्रों में हम अपने अनुभव साझा करने के लिए तैयार हैं। हम एकमत हैं कि आतंकवाद पूरी मानवता के लिए बहुत बड़ी चुनौती है। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में सहयोग और समर्थन के लिए हम प्रधानमंत्री राबुका और फिजी सरकार का आभार व्यक्त करते हैं।

मोदी ने कहा हमने तय किया है कि फिजी यूनिवर्सिटी में हिंदी और संस्कृत पढ़ाने के लिए भारतीय शिक्षक भेजा जायेगा और फिजी के पंडित भारत आकर प्रशिक्षण लेंगे और गीता महोत्सव में भी भाग लेंगे। यानी भाषा से संस्कृति तक रिश्ते और अधिक गहरे होंगे। जलवायु परिवर्तन फिजी के लिए क्रिटिकल थ्रेट है। इस संदर्भ में हम नवीकरणीय ऊर्जा खासकर सौर ऊर्जा में साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

Created On :   25 Aug 2025 4:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story