GRAP 1 Restrictions: दिल्ली-NCR में लागू हुई GRAP-1 की पाबंदियां, जानें किन काम पर रहेगी रोक, 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन पर रहेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में दिवाली के पर्व को लेकर हर्षोउल्लास का माहौल है। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दिवाली से पहले GRAP का स्टेज 1 लागू कर दिया गया है। दरअसल, प्रदूषण स्तर खराब श्रेणी में होने के मद्देनजर दिल्ली में GRAP को लागू करने का फैसला लिया गया है। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में पहले चरण की पाबंदियां लागू रहेगी। इसमें लकड़ी और कूड़ा जलाने पर प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा निर्माण स्थलों पर सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। CAQM के मुताबिक, दिल्ली में मंगलवार (14 अक्टूबर) को प्रदूषण स्तर 211 और खराब श्रेणी में दर्ज किया गया है। माना जा रहा है कि दिल्ली में आने वाले दिनों का खराब श्रेणी में प्रदूषण स्तर बना रहेगा। वहीं, दिल्ली में एक्यूआई का लेवल 200 के पार हुआ।
यह भी पढ़े -बांग्लादेश बीएनपी ने जमात की जनमत संग्रह मांग पर जताया ऐतराज, इसे 2026 के चुनाव में देरी का बताया 'मास्टर प्लान'
ग्रैप 1 लागू होने के बाद दिल्ली में आएंगे ये बदलाव
- ग्रैप 1 के तहत दिल्ली एनसीआर में धूल नियंत्रण उपाय जैसे एंटी स्मोग गन का प्रयोग शुरू किया जाएगा
- सभी निर्माण और ध्वस्तीकरण स्थलों पर धूल नियंत्रण के उपाय का पालन करना होगा।
- 500 वर्गमीटर से बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए स्वीकृत डस्ट मैनेजमेंट प्लान का पालन भी जरूरी रहेगा।
- कचरा, पत्तों और अन्य अपशिष्ट सामग्री का खुला जलाना प्रतिबंधित रहेगा।
- सड़क किनारे फूड स्टॉल और कमर्शियल रसोई घरों में कोयला या लकड़ी के ईंधन का प्रयोग वर्जित रहेगा।
- होटल, रेस्टोरेंट और खुले खाने के ठिकाने केवल बिजली, गैस या अन्य स्वच्छ ईंधन का ही उपयोग करेंगे।
- डीजल जेनरेटरों का उपयोग सीमित किया गया है। केवल आवश्यक या आपातकालीन स्थिति में ही डीजल जनरेटर की अनुमति रहेगी।
- ऐसे वाहन जो प्रदूषण फैलाते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जा सकता है या उन्हें जब्त किया जा सकता है।
- यातायात नियंत्रण के तहत प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है और चालकों को लाल बत्ती पर इंजन बंद करने के निर्देश रहेंगे।
- 10 साल से पुराने डीजल वाहन और 15 साल से पुराने पेट्रोल वाहन दिल्ली एनसीआर में प्रतिबंधित रहेंगे।
यह भी पढ़े -पंजाब रोडवेज कर्मचारियों ने 'किलोमीटर बस योजना' के विरोध में हाईवे किया जाम, यात्रियों को परेशानी
दिल्ली में मंगलवार सुबह 201 रहा प्रदूषण स्तर
बता दें, राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 201 दर्ज किया गया, जो खराब श्रेणी में आता है। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 0।6 डिग्री सेल्सियस कम है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
Created On :   14 Oct 2025 9:49 PM IST