राजस्थान में दर्दनाक हादसा: जैसलमेर जाने वाली बस में आग लगने से जिंदा जले लोग, 20 की मौत, DNA सैंपल से होगी शवों की पहचान

जैसलमेर जाने वाली बस में आग लगने से जिंदा जले लोग, 20 की मौत, DNA सैंपल से होगी शवों की पहचान

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां यात्रियों से सवार एक बस में आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, जैसलमेर से जोधपुर जाने वाली बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे।

जैसमेर में बस में आग लगने से झुलसे कई यात्री

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक बस से 19 यात्रियों की शव को बाहर निकाल गया है। जबकि, इलाज के लिए जोधपुर रेफर किए गए एक यात्री की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बस में आग लगने से कई शव बुरी तरह से जल गए हैं। शव इस हद तक जले हुए है कि उनकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल है। फिलहाल, सभी शवों का डीएनए सैंपल ले लिया गया है। इसके बाद परिवार वालों से डीएनए मैच कराया जाएगा। शवों की पहचान नहीं हो पाने की वजह से ही अभी तक मृतकों की सूची जारी नहीं की गई है।

इस दर्दनाक घटना के बारे में विधायक महंत प्रताप पुरी ने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है। महंत प्रताप पुरी के मुताबिक अगर बस में नियमों का पालन करते हुए पीछे की तरफ भी एक दरवाजा होता तो कई लोगों की जान बच सकती थी। बस की बनावट मानक के मुताबिक नहीं थी, इस वजह से ज्यादा लोग मौत का शिकार हुए।

मुख्यमंत्री भजनलाल ने घटना पर जताया शोक

इस घटना को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुखद बताया। उन्होंने मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके अलावा सीएम भजनलाल ने कलेक्टर एसपी से फोन पर बात कर पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश जारी किए हैं।

फिलहाल, हादसे में झुलसे यात्रियों की हालत गंभीर है। उन्हें इलाज के लिए जोधपुर रेफर किया गया है। फायर ऑफिसर ने बताया कि कई लोगों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। इस बीच सीएम भजनलाल शर्मा लगातार अधिकारियों से फोन पर बातचीत कर रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, सीएम आज रात या कल सुबह जैसलमेर जा सकते हैं।

कैसा हुआ यह खौफनाक हादसा

जैसलमेर से निकलने के कुछ ही देर बाद बस के इसके पिछले हिस्से में अचानक आग लग गई। इसके बाद कुछ ही पलों में पूरी बस आग की चपेट में आ गई। जानकारी के मुताबिक, बस में आगे की ओर बैठे हुए यात्री किसी तरह कूद गए। लेकिन पीछे के हिस्से में बैठे यात्री आग में झुलस गए।

इसके बाद बस में आग लगने से हंडकंप मच गया। हादसे में झुलसेलोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है। जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह की ओर से हादसे की गंभीरता को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर 9414801400, 02992-252201, 8003101400 और 02992-255055 जारी किए गए हैं।

Created On :   14 Oct 2025 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story