दौरा..वार्ता और संबंध: फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामाडा राबुका 24 से 26 अगस्त तक भारत के दौरे पर रहेंगे, कई मुद्दों को लेकर पीएम मोदी से होगी वार्ता

- भारत और फिजी के बीच तीन समझौते
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अगस्त 2024 में किया था फिजी का दौरा
- 2014 में पीएम मोदी ने की थी फिजी यात्रा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी लिगामामाडा राबुका इस महीने 24 से 26 अगस्त तक तीन दिवसीय भारत के दौरे पर आ रहे हैं। फिजी पीएम का ये पहला भारत का दौरा होगा। विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक अपने दौरे के दौरान वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर बातचीत करेंगे। मिली जानकारी के अनुसार फिजी पीएम राबुका अपनी पत्नी सुलुएति राबुका और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भारत आएंगे। उनके प्रतिनिधिमंडल में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के मंत्री रतु एंटोनियो लालाबालावु भी भारत आ रहे हैं। आपको बता दें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अगस्त 2024 में फिजी का दौरा किया था। उसके ठीक एक साल बाद फिजी पीएम को ये भारतीय दौरा है। फिजी पीएम राबुका भारतीय राष्ट्रपति मुर्मू से भी शिष्टाचार भेंट करेंगे।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 नवंबर 2014 को फिजी यात्रा की । पीएम मोदी की ये यात्रा भारत-फिजी संबंधों के साथ-साथ समूचे प्रशांत द्वीप देशों के साथ भारत के रिश्तों में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर बनी। पीएम मोदी के फिजी दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच तीन समझौते हुए थे। इसमें फिजी में को-जनरेशन प्लांट स्थापित करने हेतु क्रेडिट लाइन विस्तार, राजनयिकों के प्रशिक्षण में सहयोग और दोनों देशों की राजधानियों में राजनयिक मिशनों हेतु भूमि आवंटन शामिल है।
विदेश मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री राबुका 25 अगस्त को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे। पीएम मोदी उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगे। राबुका नई दिल्ली स्थित भारतीय विश्व मामलों की परिषद में शांति महासागर विषय पर व्याख्यान भी देंगे। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह दौरा भारत-फिजी के लंबे और सुदृढ़ संबंधों को दर्शाता है और दोनों देशों की इस प्रतिबद्धता को दोहराता है कि वे सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को और अधिक मजबूत करेंगे।
Created On :   22 Aug 2025 11:11 AM IST