मौसम अपडेट: दिल्ली-एनसीआर से लेकर जम्मू-कश्मीर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- देश में लगातार बारिश का दौर है जारी
- दिल्ली से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश का अलर्ट
- जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में भारी बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। कहीं पर भारी बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से आराम मिल रहा है तो कहीं पर लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। दिल्ली-एनसीआर में सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। दिल्ली में काले बादल भी छाए हुए हैं, जिसके चलते रुक-रुककर लगातार बारिश हो रही है। दिल्ली से लेकर नोएडा और गाजियाबाद में भी देखने को मिल रहा है कि बारिश का दौर जारी है। मसौम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिनों तक ऐसे ही मूसलाधार बारिश देखने को मिलेगी। जिसमें दिल्ली, यूपी, बिहार, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और मुंबई के अलावा अन्य राज्य शामिल हैं।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही काले बादल छाए हैं जिसकी वजह से रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले एक दो दिनों तक हल्की बारिश के साथ-साथ गरज और चमक भी देखने को मिल सकती है।
यूपी-बिहार में भारी बारिश
यूपी-बिहार में भी भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले एक दो दिनों तक यूपी में भारी बारिश का दौर जारी रहने वाला है। एक दो दिनों के बाद बारिश कम हो सकती है। वहीं, बिहार में भी झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के करीब 20 जिलों में पानी गिर सकता है। इसके बाद मानसून थोड़ा शांत हो जाएगा।
पहाड़ी इलाकों में कैसा रहने वाला है मौसम?
पहाड़ी इलाकों की बात करें तो, यहां पर लगातार बारिश ने कहर मचाया हुआ है। भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड जैसी परेशानियां सामने आ रही हैं। साथ ही यातायात भी प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। लोगों के लिए चेतावनी जारी की गई है कि वे घर पर या किसी सुरक्षित जगह पर रहें।
एमपी में हो सकती है बारिश
एमपी में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है। एमपी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। हवाएं 15 से 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलेंगी। वहीं, रात को बादल छाए रह सकते हैं।
Created On :   25 Aug 2025 12:07 PM IST