खराब मौसम: किश्तवाड़ में बादल फटने वाली घटना में घायल लोगों से मिलने पहुंचे केंद्रीय रक्षा मंत्री, घटनास्थल पर पहुंच के लिए भूस्खलन बनी रूकावट

- सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सभी घायलों का चल रहा इलाज
- प्रधानमंत्री किश्तवाड़ घटना से है चिंतित
- केंद्रीय रक्षा मंत्री राजभवन से करेंगे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 14 अगस्त, 2025 को बादल फटने की घटना हुई थी। इसमें 16 लोग घायल हुए थे। इस भी लोगों का जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। रविवार को सभी घायलों के हाल जानने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह वहां पहुंचे।
चिंतित है पीएम मोदी
इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किश्तवाड़ की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। वे बहुत चिंतित हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने घटनास्थल तक पहुंचने की योजना बनाई थी, लेकिन खराब मौसम और भूस्खलन होने की वजह से वहां जाना संभव नहीं हो सका।
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि मैं घटनास्थल तक तो नहीं पहुंचा, लेकिन राजभवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रभावित लोगों से बातचीत करूंगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस बादल फटने वाली घटना में प्रभावित हुए लोगों को अधिकारियों द्वारा राहत और सहायता पहुंचाई जा रही है। जो बेहत सक्रिय और समन्वय के साथ किया जा रहा है।
दुर्भाग्य से सड़क पर भूस्खलन
इसकी जानकारी राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए कहा कि किश्तवाड़ में हाल ही के दिनो में में बादल फटने की घटना हुई थी। इस घटना में पीड़ित लोगों से मिलने के लिए जम्मू के सरकारी मेडिक कॉलेज अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने आगे कहा कि मैं किश्तवाड़ के चिशोती गांव जाना चाहता था, लेकिन दुर्भाग्य से सड़क पर भूस्खलन होने से नहीं जा पाया। उन्होंने कहा कि अगर मैं गुलाबगढ़ में उतर भी जाता तो भी गांव तक नहीं पहुंच पाता क्योंकि सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी थी।
Created On :   24 Aug 2025 7:51 PM IST