Dream11-BCCI Sponsorship Deal Controversy: एशिया कप से पहले ड्रीम-11 ने तोड़ी टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप, 358 करोड़ का था कॉन्ट्रैक्ट, BCCI बोला - 'भविष्य में ऐसी किसी भी..'

एशिया कप से पहले ड्रीम-11 ने तोड़ी टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप, 358 करोड़ का था कॉन्ट्रैक्ट, BCCI बोला - भविष्य में ऐसी किसी भी..
  • ड्रीम-11 ने टीम इंडिया की लीड स्पॉन्सर से अलग होने का निर्णय लिया
  • बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने दी जानकारी
  • BCCI जल्द ही नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा

डिजिटल डेस्क, भोपाल। एशियाई क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से हो रहा है। इससे पहले ड्रीम-11 ने टीम इंडिया की लीड स्पॉन्सर से अलग होने का निर्णय लिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को इसके बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा, ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने वाला बिल पास हो गया है। लिहाजा BCCI और ड्रीम-11 अब साथ नहीं रहेंगे। BCCI भविष्य में ऐसी किसी भी (ऑनलाइन गेमिंग) कंपनी के साथ नहीं जुड़ेगा। बता दें कि ऑनलाइन गेमिंग बिल में ड्रीम-11 जैसे रियल-मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगाया है। ड्रीम-11 ने 2023 में BCCI के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।

आइए जानते हैं बीसीसीआई-ड्रीम इलेवन के कॉन्ट्रेक्ट की बड़ी बातें

साल 2023 में ड्रीम-11 तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर बनी। इस डील के अंतर्गत ड्रीम 11 बीसीसीआई को घर में खेले गए प्रति मैच के लिए 3 करोड़ और विदेश में खेले गए प्रत्येक मैच के लिए 1 करोड़ रुपए मिलते थे। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद BCCI अब नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबकि टाटा ग्रुप, रिलायंस और अडाणी ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां टीम इंडिया की नई स्पॉन्सर बन सकती हैं। टाटा तो पहले से ही इंडियन प्रीमियर लीग का स्पॉन्सर है। बता दें कि बीसीसीआई के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट समय से पहले खत्म करने के लिए ड्रीम 11 को कोई जुर्माना नहीं देना होगा। क्योंकि इस डील में एक स्पेशल क्लॉज शामिल है, जिसके मुताबिक यदि सरकार का कोई कानून स्पॉन्सर के मुख्य बिजनेस को प्रभावित करता है, तो उन्हें कोई जुर्माना नहीं देना पड़ेगा।

Created On :   25 Aug 2025 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story