Dream11 - BCCI Deal: एशिया कप में बदलेगी टीम इंडिया की जर्सी, ड्रीम-11 ने छोड़ी स्पॉन्सरशिप, गेमिंग एप के खिलाफ बने कानून का दिखा असर

एशिया कप में बदलेगी टीम इंडिया की जर्सी, ड्रीम-11 ने छोड़ी स्पॉन्सरशिप, गेमिंग एप के खिलाफ बने कानून का दिखा असर
  • ड्रीम-11 ने भारतीय क्रिकेट टीम के लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला किया
  • एशिया कप में टीम इंडिया की ड्रेस पर नहीं लिखा मिलेगा कंपनी का नाम
  • बीसीसीआई और ड्रीम-11 के बीच तीन साल के लिए हुई थी डील

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद इसका असर दिखना शुरू हो गया है। एशिया कप से पहले ड्रीम-11 ने टीम इंडिया की स्पॉन्सरशिप छोड़ दी है। एनडीटीवी की रिपोर्ट इसका दावा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर ड्रीम-11 की ब्रांडिंग नजर नहीं आएगी। कंपनी ये फैसला ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 के सदन से पास होने के बाद लिया गया है।

इस बिल में ड्रीम-11 समेत कई रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म को बैन किया गया है। बता दें कि ड्रीम-11 ने साल 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था। यह कॉन्ट्रैक्ट 2026 में समाप्त होता।

बीसीसीआई को इतने पैसे देती थी ड्रीम-11

डील के अंतर्गत ड्रीम-11 बीसीसीआई को हर घरेलू मैच के लिए 3 करोड़ और विदेशी जमीन पर खेले गए मैच के लिए 1 करोड़ रुपए देती थी। कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद अब बीसीसीआई नए स्पॉन्सर के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। बोर्ड के सचिव देवजीत सैकिया के मुताबिक बीसीसीआई केंद्र सरकार की हर पॉलिसी को फॉलो करता है। यदि ड्रीम-11 के साथ स्पॉन्सरशिप जारी रखना नियमों के खिलाफ है तो बोर्ड कोई कदम नहीं उठाएगा।

वहीं, द इंडियन एक्स्प्रेस के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने बताया, "ड्रीम11 के कुछ प्रतिनिधि बीसीसीआई के ऑफिस पहुंचे और सीईओ हेमंग अमीन के सामने साफ किया कि वो स्पॉन्सरशिप डील को आगे जारी नहीं रख पाएंगे।" हालांकि अभी तक बीसीसीआई और ड्रीम-11 की ओर से कॉन्ट्रैक्ट खत्म करने को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Created On :   25 Aug 2025 1:24 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story