Cheteshwar Pujara Retirement: चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कहा - 'हर अच्छी चीज का अंत होता है'

चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेंट से लिया संन्यास, सोशल मीडिया पर दी जानकारी, कहा - हर अच्छी चीज का अंत होता है
  • एशिया कप से पहले भारतीय लीजेंड ने किया संन्यास का ऐलान
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी
  • भारत की तरफ से खेल चुके हैं 100 से ज्यादा टेस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। पुजारा ने कहा, 'जब मैंने 2010 में माही भाई की कप्तानी में डेब्यू किया। वह लम्हा किसी सपने के सच होने जैसा था, क्योंकि उस वक्त टीम में द्रविड़, तेंदुलकर, गांगुली, गंभीर, लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ी थे। हरभजन सिंह, जहीर खान जैसे दिग्गजों को देख मैं बड़ा हुआ था, इसलिए वह मेरे क्रिकेट करियर के सबसे गौरवपूर्ण लम्हों में से एक रहा।'

हर अच्छी चीज का अंत होता है

पुजारा ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, 'भारतीय जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और मैदान पर हर बार अपना बेस्ट प्रदर्शन करना एक ऐसा अनुभव था जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। लेकिन जैसा कि कहते हैं, हर अच्छी चीज का अंत होता है। मैं दिल से आभारी हूं और सभी फॉर्मेट से क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला लिया है।'

पुजारा ने लिखा, 'मैं BCCI और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को मेरे क्रिकेट करियर में मिले अवसर और समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं उन सभी टीमों, फ्रेंचाइजी और काउंटी टीमों का भी आभारी हूं जिनका मैं इतने सालों में प्रतिनिधित्व कर पाया हूं। मैं अपने गुरुओं, प्रशिक्षकों और आध्यात्मिक गुरु के अमूल्य मार्गदर्शन के बिना यहां तक नहीं पहुंच पाता। मैं उनका सदैव ऋणी रहूंगा।'

जून 2023 में अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने वाले पुजारा इंटरनेशनल करियर 15 साल का रहा। उन्होंने साल 2010 में डेब्यू किया था। यह मैच बेंगलुरु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया था। पुजारा के करियर की बात करें तो वह वनडे के मुकाबले टेस्ट मैचों में खासे सफल रहे। उन्होंने 103 टेस्ट मैच की 176 पारियों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले। पुजारा का बेस्ट स्कोर 6 रहा।

पुजारा ने अपने लंबे क्रिकेट करियर में केवल 5 वनडे मैच खेले। जिसमें 10.20 की औसत से उन्होंने कुल 51 रन बनाए। एकदिवसीय क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 27 रहा। वे कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेल सके थे।

Created On :   25 Aug 2025 12:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story