IND-PAK तनाव: भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच महबूबा मुफ्ती ने बहाए आंसू, जंग रुकने की करी अपील, कहा- 'अब बस जंग रुके'

- पाकिस्तान और भारत के बीच तनातनी जारी
- दोनों देश पर हो रहे हैं हमले
- महबूबा मुफ्ती ने की अपील
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच हो जारी हमलों के बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती की तरफ से बयान सामने आया है। उन्होंने बढ़ रही टेंशन के बीच अपनी गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने दोनों देशों से अपील की है कि वो तत्काल बातचीत कर लें, जिससे जम्मू-कश्मीर में शांति बनी रहे। उनका ऐसा मानना है कि जब तक भारत और पाकिस्तान सार्थक बातचीत नहीं करता है तब तक कश्मीर में स्थिती खराब होती जाएगी।
महबूबा मुफ्ती ने क्या कहा?
महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि, "भारत एक उभरती हुई शक्ति है और पाकिस्तान आर्थिक तौर से पिछड़ता जा रहा है। दोनों को ही देशों को विनाश की तरफ धकेलना बंद कर देना चाहिए। जम्मू-कश्मीर के लोग खासकर जो सीमा के पास के इलाकों पर रहते हैं वो लोग हर दिन संघर्ष कर रहे हैं।" साथ ही उन्होंने इमोशनल होते हुए भी कहा कि, हमारी मां कब तक पीड़ित रहेंगी और उन्होंने कहा कि, आतंकी शिविरों को नष्ट करने के हमारे लक्ष्य पूरे हो चुके हैं। साथ ही युद्ध भी बंद हो जाना चाहिए।
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि, मीडिया झूठी कहानी फैला रहा है। प्रचार की भी की एक सीमा होती है और दोनों तरफ ही मीडिया नकारात्मक भूमिका निभा रहा है। हम एक पूर्ण युद्ध के कगार पर खड़े हैं और दोनों के पास ही परमाणु शक्तियां हैं। मुझे डर सता रहा है कि अगर ये हमले परमाणु युद्ध में बदल गए तो कुछ भी नहीं बचेगा। सिर्फ निर्दोषों की जान जाएगी।
हमलों ने स्थिति को और खराब किया- महबूबा मुफ्ती
महबूबा मुफ्ती ने ये भी कहा, "हमें जीने और जीने देने में विश्वास रखना चाहिए। लोगों ने दिखाया है कि पहलगाम हमले ने हमें कितना प्रभावित किया है लेकिन अब हमलों ने स्थिति को और ज्यादा खराब कर दिया है।" महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा कि जंग कोई समाधान नहीं है और अब राजनीतिक समाधान का इंतजार है।
Created On :   9 May 2025 6:07 PM IST