राजस्थान: जैसलमेर के मेघा गांव में मिला 20 करोड़ साल पुराना फाइटोसॉरस जीवाश्म

जैसलमेर के मेघा गांव में मिला 20 करोड़ साल पुराना फाइटोसॉरस जीवाश्म
  • भारत का पहला फाइटोसॉरस जीवाश्म खोज
  • करीब 20 करोड़ साल पुराना fossil
  • जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के अर्थ सिस्टम साइंस फैकल्टी को बड़ी सफलता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान में जैसलमेर के मेघा गांव में करीब 20 करोड़ साल पुराना जीवाश्म मिला है। यह जीवाश्म फाइटोसॉरस का है। इस जीवाश्म की खोज जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय, जोधपुर के अर्थ सिस्टम साइंस फैकल्टी ने की है। आपको बता दें डीन प्रोफेसर वीएस परिहार के नेतृत्व में वैज्ञानिकों की टीम ने भारत का पहला फाइटोसॉरस (Phytosaur Fossil) जीवाश्म खोज निकाला है। इस जीवाश्म की खोज से मेघा गांव की धरती ने इतिहास रच दिया है। यह खोज 21 अगस्त को की गई । इस जीवाश्म का आकार मगरमच्छ जैसा दिखता है और इसकी लंबाई लगभग 1.5 से 2 मीटर आंकी गई है।

इसे लेकर वरिष्ठ भूविज्ञानी डॉ. नारायण दास ने बताया यह जुरासिक युग का एक जीव है। ऐसे जीव की खोज न केवल जैसलमेर के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व की बात है। ऐसे जीवाश्म मानव विकास के बारे में बहुत जानकारियाँ प्रदान करते हैं।

Created On :   25 Aug 2025 6:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story