BSF Recruitment: बीएसएफ में निकली युवाओं के लिए 1121 पदों पर भर्तियां, कस लें अपनी कमर और जानें आवेदन करने का पूरा प्रोसेस

- युवाओं को मिला शानदार मौका
- बीएसएफ में 1121 पदों पर निकली नौकरियां
- जानें आवेदन का पूरा प्रोसेस
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर आ गया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने हेड कॉन्स्टेबल रेडियो ऑरपरेटर (आरओ) और रेडियो मैकेनिक (आरएम) के पदों को मिलाकर करीब 1121 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है जो कि 23 सितंबर 2025 तक जारी रहेगी। इसी बीच आपको आवेदन करना होगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है और सभी कैंडिडेट्स को इसके लिए बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर फॉर्म भरना होगा।
क्या है फॉर्म भरने के लिए एलिजिबिलिटी?
इस भर्ती में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को कुछ ऐलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को फॉलो करना होगा। सबसे पहले कैंडिडेट फिजिक्स, केमिस्ट्री या मैथ्स विषयों के साथ 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास हो। इसके अलावा मैट्रिक के बाद संबंधित ट्रेड में दो साल का आईटीआई सर्टिफिकेट हो। बीएसएफ हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 के लिए सामान्य वर्ग के कैंडिडेट्स की आयु 25 साल तक होनी चाहिए और ओबीसी वर्ग के कैंडिडेट की अधिकतम आयु 28 साल होनी चाहिए। एससी और एसटी वर्ग के लोगों की आयु सीमा 30 साल तक रखी गई है। वहीं, आरक्षित वर्गों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में थोड़ी सी राहत दी जाएगी।
कैसे करें आवेदन?
आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाना होगा और इसके बाद एक होम पेज खुलकर आएगा जिसमें करेंट रिक्र्यूटमेंट ओपनिंग सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद 'इधर अप्लाई करें' लिंक पर जाना होगा। इसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाए उसको भरकर रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद बाकी डीटेल्स भरकर आवेदन पत्र को कंप्लीट कर दें। इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फिर आखिर में भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट भी संभालकर रख लें।
Created On :   25 Aug 2025 5:23 PM IST