India Pakistan Ceasefire: 'यह सीजफायर समझौते का घोर उल्लंघन..', पाकिस्तान पर जमकर बरसे विदेश सचिव विक्रम मिसरी, सेना सख्त कदम उठाने के दिए आदेश

यह सीजफायर समझौते का घोर उल्लंघन.., पाकिस्तान पर जमकर बरसे विदेश सचिव विक्रम मिसरी, सेना सख्त कदम उठाने के दिए आदेश
  • शनिवार को भारत और पाकिस्तान ने शीजफायर पर जताई सहमति
  • हर बार की तरह पाकिस्तान ने दिया धोखा
  • सीजफायर के तीन घंटे बाद सीमावर्ती राज्यों के इलाकों पर किए ड्रोन हमले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर करीब 86 घंटे चला तनाव शनिवार शाम समाप्त हो गया। दोनों मुल्कों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई। लेकिन इसके 3 घंटे बाद ही पाकिस्तान ने युद्धविराम समझौते का उल्लंघन किया। इस पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के DGMO के बीच जो पिछले कुछ दिनों से चल रही सैन्य कार्रवाई को रोकने का समझौता आज शाम को हुआ था, पिछले कुछ घंटों से उस समझौते का पाकिस्तान की ओर से घोर उल्लंघन हो रहा है। भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है, इस सीमा अतिक्रमण से निपट रही है, यह अतिक्रमण अत्यंत निंदनीय है और पाकिस्तान इसके लिए जिम्मेदार है। हमारा मानना है कि पाकिस्तान इस स्थिति को ठीक से समझे और इस अतिक्रमण को रोकने के लिए तुरंत उचित कार्रवाई करे। सेना इस स्थिति पर कड़ी नजर रखे हुए है और उसे किसी भी अतिक्रमण से निपटने के लिए ठोस और सख्त कदम उठाने के लिए आदेश दे दिए गए हैं।"

सेना को दिए सख्त निर्देश

विदेश सचिव ने आगे कहा, "सशस्त्र बल स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और उन्हें अंतरराष्ट्रीय सीमा के साथ-साथ नियंत्रण रेखा पर सीमा उल्लंघन की किसी भी पुनरावृत्ति की घटना से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए गए हैं।"

सीमावर्ती राज्यों में कर रहा शैलिंग और ड्रोन अटैक कर रहा पाक

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर तीन घंटे भी जारी नहीं रह सका। पाकिस्तान ने सीमावर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर, पंजाब, गुजरात और राजस्थान में गोलाबारी और ड्रोन अटैक किए हैं। यह अभी भी जारी हैं। गुजरात के कच्छ में 10 पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए हैं, जिन्हें भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है। इसके साथ ही श्रीनगर में भी ड्रोन मार गिराए गए हैं। वहीं, राजस्थान के बाड़मेर, श्रीनगर, बरनाला, मुक्तसर में टोटली ब्लैक आउट कर दिया गया है। बाड़मेर में एक के बाद एक कई ड्रोन देखे गए हैं। बरनाला में इमरजेंसी सायरन बज रहे हैं।

Created On :   10 May 2025 11:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story