एक और आरोपी: जासूसी के आरोप में एनआईए ने गिरफ्तार किया सीआरपीएफ का एएसआई, पटियाला हाउस कोर्ट ने 6 जून तक हिरासत में भेजा

जासूसी के आरोप में एनआईए ने गिरफ्तार किया सीआरपीएफ का एएसआई, पटियाला हाउस कोर्ट ने 6 जून तक हिरासत में भेजा
  • एएसआई मोतीराम जाट 21 मई से बर्खास्त
  • पूछताछ में लगी एनआईए और जानकारी जुटाने में जुटी
  • दो- तीन सालों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था एएसआई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनआईए ने जासूसी के आरोप में सीआरपीएफ के एक सहायक उप-निरीक्षक को दिल्ली से गिरफ्तार कर पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 6 जून तक हिरासत में भेज दिया। प्रोटोकॉल उल्लंघन के बाद केंद्रीय अर्धसैनिक बल ने सीआरपीएफ नियमों के साथ भारत के संविधान के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत आरोपी एएसआई मोतीराम जाट को 21 मई से बर्खास्त कर दिया है। आपको बता दें कि सीआरपीएफ के एएसआई मोतीराम जाट पर आरोप लगा है कि वह पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराता था।

एनआईए अब पूछताछ में लगी हुई है, और यह जानकारी जुटाने में जुटी हुई है कि आरोपी एएसआई, पाकिस्तान में कितने लोगों के संपर्क में था। उसने किस तरह की जानकारी उन तक पहुंचाई है। इसके बदले में उसे क्या मिला है। साथ ही देश में और ऐसे कितने लोग हैं, जिनके साथ मिलकर सीआरपीएफ का एएसआई, पाकिस्तान को जानकारी साझा कर रहा था।

केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय में सीआरपीएफ कर्मियों की सोशल मीडिया गतिविधियों की निगरानी के दौरान एएसआई द्वारा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का केस सामने आया था। प्रारंभिक जांच पड़ताल के बाद सीआरपीएफ ने केस को गंभीर मानते हुए आगे की जांच के लिए एनआईए को भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोतीराम जाट दो तीन सालों से पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में था। उस पर आरोप है कि उसने कई तरह की संवेदनशील जानकारी, पाकिस्तानी अधिकारियों तक पहुंचाई।

Created On :   26 May 2025 6:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story