मौसम अपडेट: देशभर में मानसून ने पकड़ी तेजी, मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें कैसा रहने वाला है आज के मौसम का हाल

- देशभर में मानसून ने पकड़ ली रफ्तार
- लगातार कई राज्यों में होगी बारिश
- भारी बारिश का अलर्ट भी हुआ जारी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में लगातार बारिश का दौर जारी है। मानसून ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है और कई राज्यों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, देश के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश होगी और गरज-चलक भी का अलर्ट जारी किया गया है। भारी बारिश की वजह से यूप-बिहार में जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं। वहीं, आज पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली में मौसम के बारे में जानें तो, यहां पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली में लगातार आने वाले तीन-चार दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ-साथ तेज बारिश का भी दौर देखने को मिल सकता है।
यूपी बिहार में बढ़ रहा जलस्तर
यूपी बिहार में लगातार बारिश हो रही है जिससे जलस्तर बढ़ गया है। यूपी के बारे में जानें तो, आने वाले एक दो दिनों में करीब 15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जिसमें प्रयागराज, जौनपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, सोनभद्र, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, महोबा, बिजनौर, पिलीभीत, झांसी, ललितपुर जैसे कई जिले शामिल हैं। बिहार में आज करीब 10 से भी ज्यादा जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। जिसमें नवादा, औरंगाबाद, गया, नालंदा, जहानाबाद, रोहतास, जमुई, समस्तीपुर, दरभंगा और बेगूसराय शामिल हैं। इसके अलावा भी कई जिले हैं जहां पर बारिश का अलर्ट जारी है।
पहाड़ी इलाकों में लगातार बारिश
पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश देखने को मिल रही है। इस वजह से ही मैदानी इलाकों की नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और बाढ़ जैसी स्थिति बन रही है। पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब होने की जानकारी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही लोगों को चेतावनी दी गई है कि वे सुरक्षित जगह पर रहें।
मध्य प्रदेश में बारिश से हल्की राहत
मध्य प्रदेश के मौसम के बारे में जानें तो, यहां के अधिकांश जिलों में बारिश से हल्की राहत मिलेगी। लेकिन कुछ जिलों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें नीमच, मंदसौर, शिवपुरी, मुरैना, भिंड और शिवपुर कला जैसे कई स्थान शामिल हैं।
Created On :   22 Aug 2025 12:19 PM IST