मौसम अपडेट: एमपी में दो तरह के नजर आएंगे मौसम, लू चलने का अलर्ट हुआ जारी, 38 जिलों में बारिश की संभावना, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

एमपी में दो तरह के नजर आएंगे मौसम, लू चलने का अलर्ट हुआ जारी, 38 जिलों में बारिश की संभावना, जानें अपने शहर के मौसम का हाल
  • एमपी के मौसम में दिख रहा है बदलाव
  • लू चलने के बीच बारिश के आसार
  • मौसम विभाग की तरफ से दी गई है जानकारी

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश में बीते कुछ दिनों से दो तरफा मौसम देखने को मिल रहे हैं। प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चल रही है तो कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। बीते दिन भी प्रदेश का मौसम बदला हुआ नजर आ रहा था। कल कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग की तरफ से रविवार के लिए अलर्ट जारी किया गया है। एमपी के 7 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है और वहीं 38 जिलों में बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं।

कहां पर देखने को मिली थी बारिश?

बारिश की बात करें तो, शनिवार को इंदौर में तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई थी। साथ ही भोपाल के भी कई सारे इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिली थी। इसके अलावा, छतरपुर, सिंगरौली, बैतूल में झमाझम बारिश देखने को मिली है।

कहां पर लू और कहां पर बारिश का अलर्ट किया गया है जारी?

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में प्रदेश के कई सारे हिस्सों में लू का अलर्ट है। उन हिस्सों में ग्वालियर, छतरपुर, निवाड़ी, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़ के अलावा अन्य जगहें शामिल हैं। वहीं, कुछ जगहों पर बारिश के आसार जारी किए गए हैं। जिसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, शिवपुरी, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, गुना, अशोकनगर, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, बड़वानी, सागर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, शहडोल और सिंगरौली जैसे शहर शामिल हैं।

Created On :   18 May 2025 11:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story