मौसम अपडेट: एमपी के मौसम में बदलाव की संभावना, कहीं बारिश तो कहीं गरज, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल

- एमपी के मौसम में बदलाव
- प्रदेश में बारिश के आसार
- जानें अपने शहर के मौसम का हाल
डिजिटल डेस्क, भोपाल। एमपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कहीं बारिश और गरज के आसार नजर आ रहे हैं तो कहीं कड़ाके की धूप नजर आएगी। क्योंकि कुछ जगहों पर गर्मी का एहसास हो रहा है तो कहीं तापमान में गिरावट भी आ रही है। प्रदेश के अधिकतम तापनान की जानें तो, तापमान जल्द ही 30 डिग्री तक दर्ज किया गया है। वहीं, भोपाल की बात करें तो, मंगलवार को हल्की हवाएं देखने को मिली थीं, लेकिन भोपाल, इंदौर के संभागों के तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है।
तापमान में बदलाव
प्रदेश में तीखी धूप खिली हुई है। जिसके चलते अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बदलाव नजर आ रहे हैं। लेकिन पश्चिमी प्रदेश में कहीं धूप और कहीं छांव है, इसलिए ही तापमान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें तो, आने वाले कुछ दिनों के इलाकों में बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। बात करें मंगलवार के तापमान की तो दिन और रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिली थी।
एमपी में बारिश के आसार?
मौसम विभाग की तरफ से बुधवार को प्रदेश के कई सारे जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। जिसमें नीमच, मंदसौर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना और शिवपुरी के कई सारे इलाके शामिल हैं। इन जिलों में कहीं बारिश देखी जाएगी तो कहीं पर गरज भी देखने को मिलेगी। हालांकि, कुछ जिलों में शुष्क मौसम रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो, बुधवार को प्रदेश के तापमान में बदलाव नहीं आएंगे लेकिन इसके बाद के तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में गिरावट आ रही है।
Created On :   5 Feb 2025 12:03 PM IST