दिल्ली एयर पॉल्यूशन: 5 साल में 981 लोगों की मौत, 17 लाख प्रभावित

दिल्ली एयर पॉल्यूशन: 5 साल में 981 लोगों की मौत, 17 लाख प्रभावित
हाईलाइट
  • एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन से 17 लाख लोग प्रभावित।
  • दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से बढ़ रहा मौत का आंकड़ा।
  • पांच साल में पॉल्यूशन से 981 लोगों की मौत।
  • संसद में स्टैंडिंग कमिटी की एक रिपोर्ट में हुआ खुलासा।


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एयर पॉल्यूशन के कारण मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। दिल्ली में पांच साल में ( 2013 से 2017) एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (ARI) के चलते 981 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 17 लाख लोग अब भी इस बीमारी से प्रभावित हैं। मंगलवार को संसद में स्टैंडिंग कमिटी की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है।

 

पर्यावरण मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय उठाए जरूरी कदम 

कमिटी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में पॉल्यूशन संबंधी बीमारियों का अधिक खतरा है। पॉल्यूशन की इस समस्या को देखते हुए कमिटी संबंधित अथॉरिटीज के साथ तीन बैठकें भी कर चुकी है। कमिटी का कहना है दिल्ली में एयर पॉल्यूशन से होने वाली बीमारियों और स्वास्थ्य को होने वाले नुकसान को देखते हुए पर्यावरण मंत्रालय को स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ जल्द से जल्द जरूरी कदम उठाना चाहिए। 

 

छोटे बच्चे, नवजात सबसे ज्यादा प्रभावित

रिपोर्ट के मुताबिक पॉल्यूशन से सबसे अधिक प्रभावित छोटे बच्चे, नवजात और दमा के मरीज हैं। कमिटी ने स्वास्थ्य मंत्रालय को जागरुकता अभियान चलाने का सुझाव भी दिया है जिससे लोग एयर पलूशन के कारण होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक हो सकें। 

 

सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली टॉप 20 में

2016 में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में दिल्ली टॉप 20 में थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि शहरों में रहने वाले लोगों में ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के मुकाबले अधिक सांस संबंधी बीमारियों के लक्षण पाए गए हैं। 

 

फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे नॉन-स्मोकर 

यूनीसेफ की पिछले साल की एक रिपोर्ट के अनुसार एयर पॉल्यूशन की वजह से बच्चों के दिमाग को बहुत नुकसान पहुंचता है। सेंटर फॉर चेस्ट सर्जरी के डॉ. अरविंद कुमार ने बताया वर्तमान में पॉल्यूशन स्वास्थ्य के लिए सबसे बड़ा संकट है। वहीं हाल में ही की गई एक जांच में डॉ. कुमार ने पाया था कि मार्च 2012 से जून 2008 तक में 150 लोग फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे थे, जिनमें से अधिकतर लोग स्मोकर नहीं थे।

Created On :   8 Aug 2018 9:26 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story