- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Campaigning banned in West Bengal Mayawati said Election Commission is acting under pressure
दैनिक भास्कर हिंदी: बंगाल में प्रचार पर बैन, मायावती ने कहा- दबाव में काम कर रहा चुनाव आयोग

हाईलाइट
- EC ने बंगाल में प्रचार पर गुरुवार रात 10 बजे से प्रतिबंध लगाया है
- मायावती ने कहा, रात से रोक लगाई गई क्योंकि दिन में पीएम की रैलियां हैं
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा जारी है। गर्माती सियासत को देखते हुए चुनाव आयोग ने भी बंगाल में चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्रचार पर बैन को लेकर बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है। साथ ही उन्होंने आयोग पर दबाव में काम करने आरोप लगाया है।
'बंगाल में सुबह से बैन क्यों लगाया गया'
गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मायावती ने कहा, चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में आज (16 मई) रात 10 बजे से चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी की बंगाल में दो चुनावी रैलियां हैं। अगर आयोग को बैन लगाना था तो सुबह से क्यों नहीं लगाया। मायावती ने कहा, यह अनुचित है और चुनाव आयोग दबाव में काम कर रहा है।
Mayawati: Election Commission has banned campaigning in West Bengal, but from 10 pm today just because PM has two rallies in the day. If they had to ban then why not from today morning? This is unfair and EC is acting under pressure pic.twitter.com/s7v0xpvAkO
— ANI (@ANI) May 16, 2019
मायावती ने मोदी और अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, यह साफ है कि पीएम मोदी, अमित शाह और उनके नेता ममता बनर्जी को टार्गेट कर रहे हैं। यह एक बहुत ही खतरनाक और अन्यायपूर्ण प्रवृत्ति है और यह देश के प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता।
Mayawati: It is clear that PM Modi, Amit Shah and their leaders are targeting Mamata Banerjee, its planned targeting. This is a very dangerous and unjust trend and one which doesn't suit the PM of the country. pic.twitter.com/ECytD8LmgV
— ANI (@ANI) May 16, 2019
गौरतलब है कि बंगाल में 9 सीटों पर आज रात 10 बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा। तय समय के मुताबिक, 19 मई को होने वाले चुनाव के लिए प्रचार 17 मई की शाम को खत्म होना था, लेकिन चुनाव आयोग ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कहा कि पश्चिम बंगाल में 16 मई को रात 10 बजे से हर प्रकार का प्रचार अभियान प्रतिबंधित हो जाएगा।
भोपाल: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय में पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के वूमेन डेवलपमेंट सेल द्वारा 5वां वूमेन एक्सिलेंस अवार्ड का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सुश्री अनुभा श्रीवास्तव (आईएएस), कमिश्नर, हैंडलूम एंड हैंडीक्राफ्ट विभाग, मध्य प्रदेश , विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ रूबी खान, डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट आफ हेल्थ सर्विसेज, सुश्री रवीशा मर्चेंट, प्रिंसिपल डिजाइनर, ट्रीवेरा डिजाइंस, बट ब्रहम प्रकाश पेठिया कुलपति आरएनटीयू उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, प्रो-चांसलर, आरएनटीयू एंड डायरेक्टर, आइसेक्ट ग्रुप आफ यूनिवर्सिटीज ने की।
इस अवसर पर सुश्री अनुभा श्रीवास्तव ने महिलाओं को अपनी बात रखने एवं निर्णय क्षमता को विकसित करने पर जोर दिया। महिलाओं को अपने व्यक्तिगत विकास की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर भी अपने विचार साझा किए। डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स ने कहा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे जीवन में महिलाओं का एक अहं रोल होता है। चाहे वो रोल हमारी मां के रूप में हो या फिर बहन या पत्नी के रूप में। हमें हर रूप में महिला का साथ मिलता है। लेकिन ऐसा काफी कम होता है जब हम इन्हें इनके कार्य के लिए सम्मानित करते हैं। ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हमें यह अवसर देता है कि हम अपने जीवन की महिलाओं को उनके कार्यों और उनके रोल के लिए सम्मानित करें। इसी तारतम्य में आरएनटीयू पांचवां वूमेन एक्सीलेंस अवॉर्ड से इन्हें सम्मानित कर रहा है।
डॉ रूबी खान ने महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं अपने स्वास्थ्य का ध्यान कैसे रखें इसकी जानकारी दी। वहीं सुश्री रवीशा मर्चेंट ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त रहने एवं किसी भी परिस्थिति पर हार ना मानना एवं परिवार और काम में संतुलन बनाए रखने के विषय में विस्तृत जानकारी दी। डॉ ब्रम्ह प्रकाश पेठिया ने देश की बढ़ती जीडीपी में महिलाओं का अहम योगदान माना। उन्होंने बताया कि जल थल एवं हवाई सीमा में भी विशेष योगदान महिलाएं दे रही हैं।
कार्यक्रम में रायसेन और भोपाल जिले की शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को वूमेन एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता महिलाओं को भी पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में डॉ संगीता जौहरी, प्रति-कुलपति, आरएनटीयू ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की अधिष्ठाता एवं महिला विकास प्रकोष्ठ की अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता द्वारा किया गया। मंच का संचालन डॉ रुचि मिश्रा तिवारी ने किया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मायावती बोलीं- अलवर गैंगरेप पर चुप हैं मोदी, गंदी राजनीति कर रहे हैं
दैनिक भास्कर हिंदी: अलवर रेप को लेकर पीएम का मायावती पर हमला- मगरमच्छ के आंसू न बहाए, कांग्रेस से समर्थन वापस लें
दैनिक भास्कर हिंदी: मोदी पिछड़ी जाति से होते तो क्या संघ उन्हें पीएम बनने देता : मायावती
दैनिक भास्कर हिंदी: मायावती बोलीं PM बनने की लिए तैयार हूं, अखिलेश ने कहा- 23 के बाद देखेंगे
दैनिक भास्कर हिंदी: प्रधानमंत्री बनने के लिए मैं अंबेडकर नगर से चुनाव लड़ सकती हूं- मायावती