वर्चुअल हुआ नागालैंड का प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल

Famous Hornbill Festival of Nagaland becomes virtual
वर्चुअल हुआ नागालैंड का प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल
वर्चुअल हुआ नागालैंड का प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल
हाईलाइट
  • वर्चुअल हुआ नागालैंड का प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल

कोहिमा, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)। विश्व प्रसिद्ध हॉर्नबिल फेस्टिवल का केंद्र नागा हेरिटेड विलेज इस साल शांत है क्योंकि इस मशहूर फेस्टिवल को इस साल कोरोनावायरस के कारण वर्चुअल कर दिया गया है।

यह गांव नागालैंड की राजधानी कोहिमा से 12 किलोमीटर दूर है और इसने साल दर साल हजारों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित किया है। यह फेस्टिवल नागा ट्राइब्स के फॉक म्यूजिक एवं ट्रेडिशनल डांस का केंद्र रहा करता है।

साथ ही इस फेस्टिवल में इस क्षेत्र के खास व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। इसके अलावा यहां क्राफ्ट एवं आर्ट का भी मेला लगता है, जो खासा लोकप्रिय है।

इसे फेस्टिवल ऑफ फेस्टिवल्स कहा जाता है। यह 1 से 10 दिसम्बर के बीच 10 दिनों तक चलता है। इस फेस्टिव में हर साल देश और दुनिया के हजारों लोक शिरकत करते हैं।

साल 2019 में इस फेस्टिव में 10 दिनों में 100 करोड़ रुपये का व्यवसाय किया था और यहां 2.70 लाख के अधिक पर्यटक पहुंचे थे।

अब नागालैंड पर्यटन विभाग ने शनिवार को कहा है कि वह इस साल हॉर्नबिल फेस्टिवल को ऑनलाइन मनाने का फैसला कर चुका है। इसके तहत अलग-अलग तरह के ऑडियो विजुअल मीडिया चैनल्स एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का उपयोग होगा।

जेएनएस

Created On :   5 Dec 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story