उप्र में गिरफ्तार हुआ लुटेरी बहनों का गिरोह

Gang of robbery sisters arrested in UP
उप्र में गिरफ्तार हुआ लुटेरी बहनों का गिरोह
उप्र में गिरफ्तार हुआ लुटेरी बहनों का गिरोह
हाईलाइट
  • उप्र में गिरफ्तार हुआ लुटेरी बहनों का गिरोह

मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश), 28 सितंबर (आईएएनएस)। मुरादाबाद में सार्वजनिक परिवहन वाहनों, खासकर तीन पहिया वाहनों पर साझेदारी में यात्रा के दौरान महिला यात्रियों को लूटने के आरोप में तीन बहनों को गिरफ्तार किया गया है।

ये लुटेरी बहनें साल 2013 से मुरादाबाद और आसपास के जिलों में सक्रिय थीं। उन पर विभिन्न पुलिस स्टेशनों में लूट के कई मामले दर्ज हैं।

हाथ में एक बच्चा लिए ये बहने वाहनों में चढ़ती हैं और यात्रियों को लूट लेटी हैं।

मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अमित कुमार आनंद ने कहा, हालिया दिनों में सामने आए दो मामले सिविल लाइंस इलाके के थे, जहां ऑटो-रिक्शा में महिलाओं से बैग और महिला यात्रियों का सामान लूटे जाने की वारदात सामने आई।

शहर में सक्रिय गिरोह पर नजर रखने के लिए पुलिस टीमों की नियुक्ति की गई।

आनंद ने कहा, बीते शनिवार की रात को पुलिस ने सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले कटघर रोड पर घूमते हुए महिलाओं के गिरोह को गिरफ्तार किया।

उन्होंने कहा, पूछताछ के दौरान तीनों महिलाओं, जिनमें से बिजनौर की दो कविता और रिंकी और मेरठ की पूजा ने स्वीकार किया कि वे विभिन्न जिलों में यात्रियों को लूटती आ रही हैं।

कविता और रिंकी शादीशुदा हैं और उनके पति घर की देखभाल करते हैं।

इनके खिलाफ सिर्फ मुरादाबाद के कटघर पुलिस स्टेशन में ही करीब नौ मामले दर्ज किए गए हैं।

मुरादाबाद के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के एसएचओ नवल मारवाह ने कहा, तीनों महिलाओं के कब्जे से चोरी के आभूषण बरामद कर लिए गए हैं और धारा 411 और 414 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एमएनएस-एसकेपी

Created On :   28 Sept 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story