राक्षा मंत्री का दौरा: ऐसा क्या हुआ जो नए साल के पहले दिन राजनाथ सिंह पहुंचे बांग्लादेश हाई कमीशन?

ऐसा क्या हुआ जो नए साल के पहले दिन राजनाथ सिंह पहुंचे बांग्लादेश हाई कमीशन?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नए साल के पहले दिन यानि 1 जनवरी 2026 को बांग्लादेश हाई कमीशन का दौरा किया है। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर शोक व्यक्त किया। बस इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने कमीशन के अधिकारियों से मुलाकात कर शोक पुस्तिका पर साइन भी किए। इसी के साथ रक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर हस्ताक्षर करते हुए तस्वीर भी पोस्ट की है।

यह भी पढ़े -उत्तराखंड में वीआईपी का नाम उछालने वाली उर्मिला सनावर के खिलाफ हरिद्वार में कई मामले दर्ज, जांच के लिए पुलिस ने गठित की SIT

रक्षा मंत्री का 'एक्स' पोस्ट

डिफेंस मिनिस्टर ने दिल्ली स्थित बांग्लादेश हाई कमीशन का दौरा पूरा कर 'एक्स' पर अपनी तस्वीर साझा की। फोटो में वह शोक पुस्तिका पर साइन करते नजर आ रहे हैं। साथ ही, टेबल पर खालिदा जिया का फोटो फ्रेम भी देखा जा सकता है। राजनाथ सिंह ने पोस्ट में लिखा कि नई दिल्ली में बांग्लादेश हाई कमीशन गए। पूर्व प्रधानमंत्री और BNP चेयरपर्सन बेगम खालिदा जिया के निधन पर गहरा दुख जताते हुए शोक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। हमारी संवेदनाएं उनके परिवार और बांग्लादेश के लोगों के साथ हैं।

80 की उम्र में खालिदा जिया का निधन

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की चेयरपर्सन खालिदा जिया (Khaleda Zia) ने 30 दिसंबर को दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनका सुबह 6:00 बजे 80 की उम्र में निधन हो हुआ। पूर्व पीएम की तबीयत लंबे समय से बीमार थीं। एवरकेयर हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रोफेसर एफएम सिद्दीकी ने बताया था कि खालिदा जिया का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था।

Created On :   1 Jan 2026 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story