जगदलपुर : पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रमरू ’कम्यूनिटी रेडियो’ बना शिक्षा अर्जन का कारगर एवं सशक्त माध्यम

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
जगदलपुर : पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रमरू ’कम्यूनिटी रेडियो’ बना शिक्षा अर्जन का कारगर एवं सशक्त माध्यम

डिजिटल डेस्क, जगदलपुर। कोरोना काल में भी नव निहालों को मिल रहा है निर्बाध शिक्षा जगदलपुर 18 जुलाई 2020 बस्तर जिला प्रशासन द्वारा जिले के बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भाटपाल से पढ़ई तुंहर दुआर कार्यक्रम के तहत पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई ’कम्यूनिटी रेडियो से शिक्षा’ की सफलता आज आदिवासी बाहुल बस्तर जिले में बच्चों के शिक्षा अर्जन का कारगर एवं सशक्त माध्यम बन गया है। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के चलते देश और दुनिया की भांति बस्तर जिले में भी बच्चों को शिक्षा मुहैया करा पाना लगभग दूष्कर एवं असंभव सा हो गया था। लेकिन कहा जाता है कि इंसान के इरादे यदि नेक हो तो हर मुकाम हासिल करने के लिए रास्ते कहीं न कहीं से निकल ही जाते हैं। इसी को चरितार्थ करते हुए कलेक्टर श्री रजत बंसल के कुशल मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग,राजीव गांधी शिक्षा मिशन के अधिकारियों एवं शिक्षकों के अथक मेहनत एवं लगन के फलस्वरूप जिले के बस्तर विकासखण्ड के ग्राम भाटपाल में कम्यूनिटी रेडियो का अभिनव प्रयोग किया गया। इसके सफल प्रयोग एवं शिक्षकों के दिन-रात के मेहनत के फलस्वरूप आज बस्तर के सुदूर वनांचल एवं आदिवासी बाहुल क्षेत्र में कोरोना काल में भी नव-निहालों को निर्बाध शिक्षा मिल रहा है। स्मार्ट फोन एवं इन्टरनेट सुविधाओं के अभाव में राज्य शासन की ’पढई तुंहर दुआर’ योजना के लाभ से वंचित हो रहे इस अंचल के अधिकांश विद्यार्थियों के लिए कम्यूनिटी रेडियो का यह प्रयोग वास्तव में संजीवनी साबित हो रहा है। जिसके फलस्वरूप वैश्विक महामारी कोरोना के इस काल में भी बच्चों तक शिक्षा की ज्योति का प्रसार किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ’’पढ़ई तुहर दुआर’’ कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को पढ़ाई से जोड़ने हेतु ऑनलाईन पढ़ाई की व्यवस्था की गई परंतु बस्तर जिले के कई ऐसे सुदूर अंचल है जहां इन्टरनेट की सुविधा नहीं है, चूंकि ज्यादातर बच्चे गरीब परिवारों से आते है इसलिए उनके पास स्मार्ट फोन की उपलब्धता भी नहीं है, ऐसी स्थिति से उबरने एवं बस्तर जिले के सुदूर गांवों एवं गरीब परिवार के बच्चे इस कोरोना काल में शिक्षा से वंचित ना रहें। इसके अंतर्गत लाउड स्पीकर के माध्यम से प्राथमिक स्तर के बच्चों के लिए स्थानीय भाषा हल्बी, हिन्दी एवं अंग्रेजी भाषा में पढ़ाने एवं गतिविधि आधारित शिक्षा देने का कार्य शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम से ग्राम पंचायत भाटपाल के बच्चों के साथ-साथ उनके पालक भी लाभान्वित हो रहे हैं। एक निर्धारित समय में ग्राम के बच्चे अपने-अपने घरों में काॅपी पेंसिल लेकर बैठ जाते हैं और लाउडस्पीकर के माध्यम से दिए गए प्रश्नों एवं अन्य निर्देशों को सुनकर लिखते हैं और अपना अध्ययन करते हैं। ग्राम पंचायत भाटपाल के कम्यूनिटी रेडियों कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित होकर बस्तर जिले के अन्य विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भी अब ’’कम्यूनिटी रेडियो’’ के तहत् लाउडस्पीकर से पढ़ाई करवाने हेतु उत्साहित है। आज की स्थिति में विकासखण्ड बस्तर में भाटपाल के अलावा विकासखण्ड लोहण्डीगुड़ा के समस्त ग्राम पंचायतों में ’’कम्यूनिटी रेडियों’’ कार्यक्रम के अंतर्गत पढ़ाई शुरू हो चुकी है। विकासखण्ड दरभा में ग्राम पंचायत अल्वा, विकासखण्ड तोकापाल में ग्राम पंचायत रायकोट और ग्राम पंचायत छापर भानपुरी तथा विकासखण्ड जगदलपुर में ग्राम पंचायत जमावाड़ा के बाड़ापारा एवं ग्राम पंचायत छोटे कवाली में ’’कम्यूनिटी रेडियो’’ कार्यक्रम के माध्यम से पढ़ाई की जा रही है। क्रमांक/625/शेखर/चन्द्रेश

Created On :   18 July 2020 3:47 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story