महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग : सरकार ने सीआईडी को सौंपी जांच

Mob lynching in Maharashtra: Government handed over investigation to CID
महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग : सरकार ने सीआईडी को सौंपी जांच
महाराष्ट्र में मॉब लिंचिंग : सरकार ने सीआईडी को सौंपी जांच

मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा पालघर मॉब लिंचिंग मामले में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी देने के कुछ ही घंटों बाद राज्य सरकार ने सोमवार को इसकी जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) को सौंप दी।

ठाकरे ने सोमवार को दोपहर में राज्य के नाम अपने संबोधन में कहा कि अब तक पांच मुख्य आरोपी और 9 नाबालिगों सहित 100 अन्य सह-आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

नासिक से सूरत जा रहे दो साधुओं और उनके चालक को पुलिस की मौजूदगी के बीच 16 अप्रैल की रात गडचिनचले गांव के बाहर 200 लोगों की भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला और कहा कि वे लुटेरे या बच्चों के अपहरणकर्ता थे।

अगली सुबह पीड़ितों की पहचान जूना अखाड़े के चिकने महाराज कल्पवृक्ष गिरि, 70, सुशीलगिरि महाराज, 30, और उनके चालक 30 वर्षीय नीलेश तेलवडे के रूप में की गई।

ठाकरे ने कहा, यह घटना 16 अप्रैल की रात को पालघर शहर से करीब 110 किलोमीटर दूर, गडचिनचले गांव में, केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर-हवेली सीमा पर हुई। वयस्क आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं, वहीं नाबालिगों को किशोर सुधार गृह भेजा गया है।

Created On :   20 April 2020 1:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story