- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Sachin Pilot & Ashok Gehlot who will be the cm of rajasthan
दैनिक भास्कर हिंदी: अशोक गहलोत को मिली राजस्थान की कमान, सचिन पायलट डिप्टी सीएम

हाईलाइट
- जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नहीं बनी सीएम चेहरे पर सहमति
- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लेंगे अंतिम फैसला
- अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच में हैं सीएम बनने की जंग
डिजिटल डेस्क, जयपुर। कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत एक बार फिर राजस्थान की कमान संभालने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार दोपहर उनके नाम पर मुहर लगाई। सचिन पायलट को भी राज्य में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वे उप मुख्यमंत्री का पद संभालेंगे। पिछले दो दिनों से चल रही लंबी रायशुमारी के बाद यह बहुप्रतीक्षित फैसला आया।
फैसला आने के बाद अशोक गहलोत, सचिन पायलट और राजस्थान विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक रहे केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेणुगोपाल ने कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तय किया है कि अशोक गहलोत को राजस्थान का सीएम नियुक्त किया जाए और सचिन पायलट राज्य के डिप्टी सीएम बनें।'
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सचिन पायलट ने कहा कि वे अशोक गहलोत को राज्य का मुख्यमंत्री चुनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी विधायक दल को धन्यवाद देते हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मेरा और अशोक जी का जादू पूरी तरह चल गया है। हम अब सरकार बना रहे हैं।
बता दें कि गुरुवार पूरे दिन और रात को चले मंथन के बाद आज शुक्रवार सुबह से फिर राजस्थान के सीएम पद के लिए चर्चा चली। शुक्रवार को दोनों सीएम उम्मीदवार दोपहर 1 बजे के करीब राहुल गांधी के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंचे, जहां ढाई घंटे तक चली बैठक के बाद अशोक गहलोत को सीएम तय किया गया।
इससे पहले गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के निवास पर सुबह से रात तक चले मंथन के बाद भी राजस्थान में सीएम का नाम तय नहीं हो पाया था। दोपहर बाद यहां अशोक गहलोत का नाम लगभग तय माना जा रहा था, लेकिन सचिन पायलट के अड़ने के बाद अब तक कोई फैसला नहीं हो सका था। हालत यह थी कि दोपहर में राहुल के दिल्ली स्थित आवास में मुलाकात के बाद अशोक गहलोत और सचिन पायलट ने देर रात फिर से एक-एक कर उनसे मुलाकात की थी। सचिन पायलट ने रात 10 बजे राहुल से मुलाकात की थी। उनकी यह मुलाकात 1 घंटे तक चली थी। वहीं पायलट के बाहर निकलने के बाद अशोक गहलोत रात 11.15 बजे राहुल से मिलने पहुंचे थे। गहलोत की यह मुलाकात करीब 15 मिनट तक चली थी। दोनों बैठक के बाद भी साफ नहीं हो पाया था कि राजस्थान में ताज किसके सिर सजेगा।
गुरुवार को राहुल गांधी के निवास में चली बैठक में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। बता दें कि गुरुवार को सचिन पायलट के समर्थक दिनभर अपने नेता को सीएम बनाने की मांग करते हुए प्रदर्शन करते रहे। पायलट समर्थक जयपुर पार्टी मुख्यालय में तो हल्ला बोल ही रहे थे, साथ ही राजस्थान में करोली में पायलट समर्थकों ने रोड को ब्लॉक भी कर दिया था।
यूं दो दिन तक चली रायशुमारी:
04.15 PM : राजस्थान विधायक दल की बैठक में पर्यवेक्षक रहे केसी वेणुगोपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तय किया है कि अशोक गहलोत को राजस्थान का सीएम नियुक्त किया जाए और सचिन पायलट राज्य के डिप्टी सीएम बनें।'
KC Venugopal, All India Congress Committee observer for Rajasthan: Congress President Rahul Gandhi has decided to appoint Ashok Gehlot Ji as the Chief Minister of Rajasthan. Sachin Pilot will be the Deputy Chief Minister of Rajasthan pic.twitter.com/TAJ7levt8F
— ANI (@ANI) December 14, 2018
03.00 PM : राहुल के निवास पर हुई बैठक में हुआ फैसला। अशोक गहलोत बनेंगे राज्य के सीएम, सचिन होंगे डिप्टी सीएम
12.40 PM: सचिन पायलट और अशोक गहलोत राहुल गांधी के दिल्ली स्थित घर पहुंचे।
10.40 AM: राहुल गांधी के आवास पर पहुंचीं प्रियंका गांधी वाड्रा, कुछ ही देर में शुरू होगी राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर बैठक।
10.40 AM: आज दोपहर 12.30 बजे तक हो सकता है मुख्यमंत्री का फैसला
10.30 AM: राहुल गांधी से मुलाकात करने जाएंगे सचिन पायलट और अशोक गहलोत
11.40 PM : अशोक गहलोत राहुल से मिलकर लौटे।
11.20 PM : सचिन पायलट के निकलते ही अशोक गहलोत राहुल से मिलने उनके आवास पर पहुंचे।
10.00 PM : सचिन पायलट एक बार फिर राहुल गांधी के निवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि सचिन राजस्थान में सीएम पद के लिए अड़ गए हैं।
06.45 PM : अशोक गहलोत ने कहा- जल्द ही तीनों राज्यों के सीएम की घोषणा की जाएगी। इसमें कोई चिंता की बात नहीं है।
Ashok Gehlot, Congress: The decision will be taken soon, there is nothing to worry. Just wait, the decision has to be taken on CMs of three states so naturally, it takes time. Party president will take a call pic.twitter.com/Wrhz1lQB96
— ANI (@ANI) December 13, 2018
06.10 PM : सचिन पायलट ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने लिखा है, 'पार्टी हाईकमान पर मेरा पूरा विश्वास है। राहुल गांधी-सोनिया गांधी जो भी फैसला लेंगे, वो हमें मंजूर होगा। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पार्टी के सम्मान को बनाए रखें।
Sachin Pilot: I appeal to party workers to maintain peace and decorum. I have full faith in the leadership, we will welcome whatever Rahul Gandhi ji and Sonia Gandhi ji decide. It is our responsibility to uphold the honour of the party, we are dedicated to the party (file pic) pic.twitter.com/iuLXNlAn6Y
— ANI (@ANI) December 13, 2018
05.45 PM: सचिन पायलट के समर्थकों ने करोली में रोड ब्लॉक किया।
Rajasthan: Supporters of Sachin Pilot block road in Karauli. pic.twitter.com/AlcUQntL0C
— ANI (@ANI) December 13, 2018
04.15 PM : राजस्थान में सीएम के नाम पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंची सोनिया गांधी।
Delhi: Sonia Gandhi arrives at the residence of Congress President Rahul Gandhi. pic.twitter.com/HZ5X9jEvhi
— ANI (@ANI) December 13, 2018
बता दें कि सचिन पायलट और अशोक गहलोत दोनों के नामों को लेकर लंबे समय से मंथन चल रहा था। इससे पहले बुधवार को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी। लेकिन मुख्यमंत्री पद के लिए अब तक सचिन पायलट या अशोक गहलोत में से किसी के भी नाम पर सहमति नहीं बन पाई थी। राज्य में सीएम चेहरे पर अंतिम फैसले की जिम्मेदारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर छोड़ दी गई थी। इसके बाद गुरुवार दोपहर पायलट और गहलोत दोनों ही नेताओं ने राहुल गांधी से मुलाकात की।
Congress leader Sachin Pilot reaches Congress President Rahul Gandhi's residence in Delhi pic.twitter.com/AQtEuYvL12
— ANI (@ANI) December 13, 2018
बुधवार को हुई थी विधायक दल की बैठक
बुधवार को हुई बैठक में राजस्थान में सीएम पद के लिए लंबी रायशुमारी चली। इस दौरान कुछ नेताओं ने यह भी फार्मूला सुझाया कि अशोक गहलोत और सचिन पायलन को बारी-बारी से सीएम बनाया जाए। बैठक में अशोक गहलोत ने विधायक दल की बैठक में प्रस्ताव रखा कि पर्यवेक्षक द्वारा विधायकों से रायशुमारी के बाद पार्टी हाईकमान पर अंतिम फैसला छोड़ दिया जाए। इसके बाद सचिन पायलट और सीपी जोशी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
बैठक के बाद सचिन पायलट ने मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया, पार्टी में यह एक सामान्य प्रक्रिया है कि चुने गए विधायक अपनी राय पर्यवेक्षक के सामने रखे। पर्यवेक्षक विधायक दल के फीडबैक को कांग्रेस अध्यक्ष तक पहुंचाते हैं। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष ही अंतिम फैसला लेते हैं। पार्टी में कांग्रेस अध्यक्ष को यह अधिकार दिया गया है कि वे देखें कि विधायक दल का नेतृत्व कौन करेगा।
Sachin Pilot: It's a normal procedure for Congress party legislators to give their feedback to observers. Observers give feedback to Congress President&then a final decision is taken. We've authorised Congress Pres to take a final view as to who will head CLP leaders of the party pic.twitter.com/LxczPr3bdB
— ANI (@ANI) December 12, 2018
बता दें कि राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए कांग्रेस पार्टी चुनाव प्रचार की शुरुआत से ही दो खेमों में बटी हुई थी। इसी के चलते राज्य में कांग्रेस ने बिना सीएम चेहरा प्रोजेक्ट किए चुनाव लड़ा। अब जब कांग्रेस के पास सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत है, ऐसे में सीएम पद के लिए यहां कांग्रेस के दोनों खेमों में जोर आजमाइश तेज हो गई है।
गौरतलब है कि राजस्थान में 200 में से 99 सीटें जीतकर कांग्रेस ने राज्य से बीजेपी सरकार को बेदखल कर दिया है। हालांकि सरकार बनाने के लिए कांग्रेस यहां बहुमत से 2 सीट दूर रह गई, लेकिन बसपा-सपा के समर्थन से कांग्रेस अब यहां सरकार बना रही है। कल घोषित हुए नतीजों में यहां कांग्रेस को जहां 99 सीटों पर जीत मिलीं, वहीं बीजेपी ने 73, बसपा ने 6, सीपीआई ने 2 और अन्य ने 19 सीटों पर जीत दर्ज की।
टैगोर के जीवन पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर दी श्रद्धांजलि: राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय ने टैगोर को पुण्यतिथि पर किया सादर सुमिरन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय संस्कृति के उद्गाता गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर टैगोर राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय और टैगोर विश्व कला व संस्कृति केन्द्र द्वारा उनके जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति और एकला चलो रे गीत की प्रस्तुति कर उनका पुण्य स्मरण किया। गुरूदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि 7 अगस्त को रहती है इसी परिप्रेक्ष्य में शनिवार 6 अगस्त को रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कथा सभागार में मनोज नायर के निर्देशन में नाट्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने एक नाट्य प्रस्तुति दी। इस मौके पर संतोष कौशिक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने एकला चलो रे गीत प्रस्तुत किया।
इससे पूर्व टैगोर के चित्र और प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. ब्रह्म प्रकाश पैठिया, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कारपोरेशन नई दिल्ली के सीनियर हेड, स्टेट इंगेजमेंट एंड ऑपरेशन डाॅ. सोवनिष कुरियाकोसे एवं मानविकी एवं उदार कला संकाय की डीन एकेडमिक डाॅ. संगीता जौहरी विषेष रूप से उपस्थित थी। सभी आमंत्रित अतिथियों ने गुरुदेव के कार्यों और विचारों पर बात की। कार्यक्रम का संचालन नाट्य विद्यालय के समन्वयक विक्रांत भट्ट ने किया। आभार डा. मौसमी परिहार ने माना।
टीकाकरण महाभियान में लगे 300 से अधिक टीके: आरएनटीयू मेंराष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आवाज़ के सहयोग से हुआ दो दिवसीय कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। कोरोना टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत एवं भारत सरकार की मंशानुरूप कुलसचिव डॉ विजय सिंह के निर्देशन में गैर सरकारी संगठन आवाज़ के सहयोग राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय कोरोना के प्रथम, द्वितीय एवं बूस्टर डोज़ शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसके पहले दिन विश्वविद्यालयीन स्टाफ सहित स्थानीय 190 लोगों को बूस्टर डोज़ लगाया गया।
टीकाकरण की शुरुआत डीन ऑफ अकेडमिक डॉ संजीव कुमार गुप्ता को डोज़ लगाकर की गई। वहीं दूसरे दिन टीकाकरण की शुरुआत डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय वैशाली के कुलाधिपति मान. डॉ वी के वर्मा को बूस्टर डोज़ लगाकर की गई। साथ प्रो वाइस चांसलर डॉ संगीता जौहरी की उपस्थिति में 125 लोगों को टीका लगाया गया। साथ ही कार्यक्रम अधिकारी श्री गब्बर सिंह एवं डॉ रेखा गुप्ता तथा पीआरओ श्री विजय प्रताप ने भी डोज़ लगवाकर अन्य लोगों को भी इस हेतु प्रेरित किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के दलनायक अविनाश चौहान तथा स्वीटी बाला ने बूस्टर डोज़ के फायदे बताए। आवाज़ के इस सहयोग के लिए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ब्रम्हप्रकाश पेठिया ने बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दो दिवसीय टीकाकरण शिविर में चिकित्सा एवं पैरामेडिकल विभाग का भी सहयोग रहा। मुख्य भूमिका दलनायिका चित्रांशी मीना, मोना लोधी, दीक्षा पटेल, अविनाश कुमार, अमित कुमार, राजू कुमार इत्यादि की रही।
क्लोजिंग बेल: सपाट स्तर पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 89 अंक ऊपर, निफ्टी 17400 के नीचे
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (05 अगस्त 2022, शुक्रवार) तेजी के साथ खुला परंतु आरबीआई के द्वारा प्रमुख ब्याज दरों, रेपो रेट में 50 आधार अंक बढ़ाये जाने, इनके 2019 वर्ष के स्तर तक आ जाने तथा चीन के द्वारा ताइवान की वायु सीमा के अतिक्रमण के समाचारों के कारण तेजी टिक नहीं पाई एवं उतार- चढ़ाव के सत्र में अंत में बाजार सपाट स्तर पर बंद हुआ।
इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 89.13 अंक यानी कि 0.15% बढ़कर 58,387.93 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 15.50 अंक यानी कि 0.09% की बढ़त के साथ 17,397.50 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी ने 165.05 अंक बढ़कर 37920.60 पर सत्र की समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में 26 हरे रंग में रहे। इंडिया विक्स 1.77 प्रतिशत गिर 18.92 पर बंद हुआ। क्षेत्र विशेष में पावर, ऑटो सूचकांक प्रत्येक 1 प्रतिशत से अधिक गिरे जबकि फाइनेंसियल तथा ऑटो में खरीदारी दिखी।निफ्टी के शेयरों में अल्ट्राटेक, श्रीसीमेंट, यूपीएल, पावर ग्रिड में सर्वाधिक लाभ रहा जबकि हिंडाल्को, ब्रिटानिया, एमएंडएम, आयशर मोटर, रिलायंस में सबसे अधिक हानि रही।
तकनीकी आधार पर निफ्टी ने डोजी कैंडल स्टिक प्रारूप बनाया है जो खरीदार एवं बिकवाल, दोनों के मध्य अनिर्णय की मनोस्थिति दर्शाता है।निफ्टी ने 17500 के मनोवैज्ञानिक स्तर तथा फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर अवरोध का सामना किया है, अगली तेजी की तीव्र चाल के लिए इन स्तरों को पार करना अत्यंत आवश्यक है। निफ्टी 200 दिनों के मूविंग एवरेज तथा सुपर ट्रेंड स्तर के ऊपर ट्रेडिंग कर रहा है जो और भी तेजी के लिए शक्तिकारक है।
निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट आंकड़ो में, कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटेरेस्ट 17600 पर है जबकि पुट में यह 17000 पर है। मोमेन्टम संकेतक एमएसीडी दैनिक समयाविधि में सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहे हैं जो निफ्टी में शक्ति का संकेत है। निफ्टी का सपोर्ट 17100 है जबकि 17500 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 37500 तथा अवरोध 38500 है। कुलमिला कर ऊंचे स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दिख सकती है।
17500 के ऊपर ही नई बड़ी खरीदारी दिख सकती है।चीन एवं ताइवान के मध्य भूराजनीतिक तनाव पर निकट की दृष्टि रखे एवं अपने खरीदारी तथा बिकवाली में इसको महत्व दें। अभी तक मार्केट ब्याज दर वृद्धि एवं चीन ताइवान तनाव जैसी नकारात्मक समाचारों को भी पचा ले रहा है परंतु कोई बड़ा नकारात्मक समाचार बिकवाली ला सकता है। अपने सौदों में कड़ा स्टॉप लॉस रखें।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान: कांग्रेस के पास बहुमत, आज होगा मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान : कांग्रेस ने की जश्न की तैयारी, पार्टी मुख्यालय जगमगाया, 200 किलो लड्डू भी बुलवाए
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान: नतीजों से पहले पायलट-गहलोत खेमे में टकराव, कौन होगा CM उम्मीदवार
दैनिक भास्कर हिंदी: महा-एग्जिट पोल : बीजेपी की हालत खराब, राजस्थान-छत्तीसगढ़ में सत्ता पलटने के संकेत, मध्य प्रदेश में टक्कर
दैनिक भास्कर हिंदी: राजस्थान: हाइवे पर पड़ी मिली चुनाव में उपयोग हुई EVM, दो अधिकारी सस्पेंड