जम्मू-कश्मीर: शोपियां में स्कूल बस पर पत्थरबाजी, 2 छात्र घायल
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पोस्टर बॉय समीर टाइगर के एनकाउंटर में मौत के बाद से जम्मू-कश्मीर में तनाव बना हुआ है। घाटी पर उपद्रवी अब युवाओं और मासूम बच्चो को निशाना बना रहे हैं। बुधवार को दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले में कानीपोरा इलाके में पत्थरबाजों ने एक स्कूल बस को निशाना बनाया। इस पत्थरबाजी में दो छात्र घायल हो गए। बताया जा रहा है इस बस में चार से पांच साल तक के बच्चे भी सवार थे।
#JammuAndKashmir: Visuals of school bus on which stones were pelted in Kanipora. One student has been injured in the incident. pic.twitter.com/mXT8bRXPpo
— ANI (@ANI) 2 मई 2018
रैनबो इंटरनेशनल स्कूल बस को बनाया निशाना
जानकारी के मुताबिक जावूरा गांव के पास रैनबो इंटरनेशनल स्कूल बस पर कुछ शरारती तत्वों ने हमला कर दिया। घटना के बाद घायल छात्रों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रेहान गोरसाई नाम के छात्र को ज्यादा चोटें आई हैं। रेहान कक्षा दो का छात्र है। जिसे इलाज के लिए राजधानी श्रीनगर के अस्पताल रेफर किया गया है। एसएसपी शैलेंद्र कुमार मिश्रा के मुताबिक घटना के संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है।
Few miscreants gheraoed the school bus and hurled stones at it, one student injured. The area has been sanitised, search for stone pelters is underway and they will be arrested soon: Shailendra Kumar, SSP, Shopian on the incident of stones pelted at a school bus in JK"s Kanipora pic.twitter.com/BMIQrK91eY
— ANI (@ANI) 2 मई 2018
ये घटना इंसानियत के खिलाफ
घायल हुए एक छात्र के पिता ने बताया घटना को इंसानियत के खिलाफ बताया है। उन्होंने कहा ये किसी भी मासूम के साथ हो सकता है।
My son has been injured in stone pelting, this is against humanity. This could have been anyone"s child: Father of the minor (who got injured in stone pelting on a school bus in Kanipora). #JammuAndKashmir pic.twitter.com/9TiiH41Fld
— ANI (@ANI) 2 मई 2018
सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा कायरतापूर्ण घटना
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस घटना पर आश्चर्य जताते हुए ट्वीट किया है शोपियां में बच्चों की स्कूल बस पर हमले की खबर सुनकर आश्चर्य हो रहा है और गुस्सा भी आ रहा है। इस कायरतापूर्ण और असंवेदनशील घटना में न्याय किया जाएगा।
Shocked angered to hear of the attack on a school bus in Shopian. The perpetrators of this senseless cowardly act will be brought to justice.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) 2 मई 2018
उमर उब्दुल्ला ने की निंदा
वहीं जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर उब्दुल्ला ने घटना की निंदा करते हुए बच्चों पर हमला करने वालों को आड़े हाथों लिया है। ट्वीट में लिखा है बच्चों और पर्यटकों पर पत्थर फेंक कर पत्थरबाजों का एजेंडा कैसे पूरा हो रहा है। ऐसा हमलों पर हमारी ओर से स्पष्ट और एक आवाज में आलोचना की जानी चाहिए।
How does pelting stones on school children or tourist buses help advance the agenda of these stone pelters? These attacks deserve our unequivocal condemnation this tweet is mine. https://t.co/cncux82E6k
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) 2 मई 2018
डीजीपी ने इस हरकत को बताया पागलपन
जम्मू कश्मीर पुलिस के महानिदेशक एसपी वैद्य ने ट्वीट किया है कि उपद्रवियों ने रेनबो स्कूल शोपियां की बस पर पत्थर फेंके जिसमें दूसरी कक्षा के बच्चे रेहान को चोट लगी है। रेहान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। ये पागलपन है कि पत्थरबाज अब बच्चों को निशाना बना रहे हैं। इन अपराधियों को कानून का सामना करना पड़ेगा।
Miscreants pelted stones on school bus of Rainbow School Shopian resulted in injuries to 2nd class student Rehan.He has been shifted to SKIMS for treatment with head injury. Complete madness how stone pelters are targeting young school children. These criminals will face the law.
— Shesh Paul Vaid (@spvaid) 2 मई 2018
मंगलवार को भी हुआ था हमला
गौरतलब है कि मंगलवार को कश्मीर में आतंकियों ने तीन नागरिकों को निशाना बनाया था। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पता चला की इस हमले को पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैय्यबा आतंकी संगठन ने अंजाम दिया है। हमलावार आतंकियों में एक पाकिस्तानी भी था। हमले में मारे गए नागरिकों की पहचान आसिफ अहमद शेख, हसीब अहमद खान और मोहम्मद असगर के रूप में हुई थी। ये सभी बारामूला के काकर हमाम के रहने वाले थे।
सोमवार को मुठभेड़ में मारा गया था समीर टाइगर
बता दें कि सोमवार को हिजबुल कमांडर समीर टाइगर और उसका सहयोगी अकीब द्रबगाम गांव में मुठभेड़ में मारा गया था।
Created On :   2 May 2018 2:19 PM IST