- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Union Health Ministry Coronavirus Update in india COVID-19 new deaths Corona Cases total Positive cases in india
दैनिक भास्कर हिंदी: स्वास्थ्य मंत्रालय: कोरोना से जंग में पॉजिटिव साइन, मरीजों का रिकवरी और डबलिंग रेट बढ़ा

हाईलाइट
- देश में पिछले 24 घंटे में 630 लोग ठीक हुए
- रिकवरी रेट 25.19%, लगातार हो रही बढ़ोतरी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लड़ाई में देश कामयाबी की ओर कदम बढ़ा रहा है। ऐसे संकेत स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों और रिकवरी रेट से मिले हैं। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार शाम को बताया, पिछले 24 घंटे में 630 लोग ठीक हुए हैं। देश में अभी टोटल रिकवरी रेट 25.19 प्रतिशत है और लगातार इसमें बढ़ोतरी भी हो रही है, जो कि कोरोना संकट के बीच देश के लिए पॉजिटिव साइन है। वहीं देश में कोरोना मामलों का डबलिंग रेट भी बढ़कर 11 दिन हो गया है।
#WATCH Health Ministry briefing on COVID19 situation (30th April) https://t.co/QSDaPKUIDu
— ANI (@ANI) April 30, 2020
24 घंटे में 1718 नए मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, पिछले 24 घंटों में 1718 नए केस सामने आए हैं। कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्य 33,050 हो गई हैं। जिसमें से एक्टिव कोरोना केस 23,651 हैं। पिछले 24 घंटों में 630 लोग ठीक हुए हैं। अभी तक कुल 8324 ठीक हो चुके हैं।
#COVID19- 1718 new cases have been reported in the last 24 hours, taking the total number of cases to 33050. The recovery rate is now 25.19%. A progressive recovery rate has been observed: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry pic.twitter.com/jHZtD4T5Gm
— ANI (@ANI) April 30, 2020
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में कोरोना से हुई 78 प्रतिशत मौतों में ऐसे मामले रहे हैं जिन्हें और भी कई बीमारियां थीं। कोरोना के मरीजों के रिकवरी रेट की बात की जाए तो 14 दिन पहले रिकवरी रेट 13.06 फीसदी था जोकि अब 25.19 प्रतिशत हो गया है। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों का डेथ रेट 3.2% नोट किया गया है जिसमें से 65% पुरुष और 35% महिलाएं मरीज शामिल हैं।
Recovery rate of #COVID19 cases stands at 25.19% which was 13.06% 14 days ago. Fatality rate is 3.2%. Comorbidities was found in COVID-19 patients in 78% of the deaths. Doubling rate of the cases has now increased to 11 days: Lav Agrawal, Joint Secy, Health Ministry https://t.co/X5WKTS5YCH
— ANI (@ANI) April 30, 2020
कोरोना से मरने वाले 78% मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित थे
देश में अब तक 3.2% कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है। मरने वाले लोगों में उम्र के लिहाज से बात की जाए तो 45 से कम उम्र के सिर्फ 14 फीसदी मरीजों की मौत हुई है। 45 से 60 साल की उम्र के 34.8% कोरोना मरीजों की जान गई है। 60 वर्ष से ऊपर 51.2 प्रतिशत कोरोना मरीजों की मौत हुई है। इनमें 60-75 वर्ष की उम्र के 42%, 75 साल से ऊपर 9.2% कोरोना मरीजों की मौत हुई है। कोविड-19 से मरने वाले 78% मरीजों को कोई दूसरी बीमारी भी थी या वो उम्रदराज थे।
कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़ने में लग रहे ज्यादा दिन
देश में कोरोना के मामलों का डबलिंग रेट भी बढ़ा है यानि संक्रमण के मामलों की संख्या डबल होने में ज्यादा समय लग रहा है। संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया, लॉकडाउन से पहले देश में डबलिंग रेट 3.41 था। अब बढ़कर 11 दिन हो गया है। कुछ राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों जैसे- उत्तर प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, उड़ीसा, राजस्थान, तमिलनाडु, पंजाब में डबलिंग रेट 11 से 20 दिन पाया गया है। केरल, लद्दाख, कर्नाटक, हरियाणा और उत्तराखंड में 20-40 दिन का डबलिग रेट है। असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में 40 दिनों से ऊपर का भी डबलिंग रेट है।
मदर्स डे: FlowerAura ने लांच किआ अपना Mother’s Day 2023 गिफ्ट कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाज़ार में गिफ्टिंग कंपनी के लिए विश्वसनीयता बनाए रखना अनिवार्य है। एक गिफ्टिंग ब्रांड के लिए, कोई भी त्यौहार एक बूस्टर डोज़ की तरह काम करता है और राजस्व और स्थिर विकास को बढ़ावा देता है। गिफ्टिंग ब्रांड FlowerAura, Mother’s Day त्यौहार के लिए अपने अभूतपूर्व कलेक्शन के साथ तैयार है जो हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
हाल ही में मीडिया से बातचीत में FlowerAura के संस्थापकों ने आगामी अवसर के लिए कंपनी की रणनीतियों और तैयारियों के बारे में बात की। "मदर्स डे साल के सबसे प्रतीक्षित अवसरों में से एक है, क्योंकि यह हर किसी के जीवन में अत्यधिक महत्व रखता है। गिफ्टिंग ब्रांड के रूप में, हम अपने ग्राहकों के अनुभवों को बेहतर बनाना चाहते हैं और Mother’s Day के त्यौहार को यादगार बनाना चाहते हैं। सभी उपहारों को इस विशेष अवसर के भावुक मूल्य को ध्यान में रखते हुए क्यूरेट किया गया, यही कारण है कि हमारे पास एक माँ के विभिन्न व्यक्तित्वों के आधार पर श्रेणियों में Mother’s Day Gifts हैं, जैसे कामकाजी माँ के लिए उपहार, एक गृहिणी मां के लिए उपहार, और आध्यात्मिक मां के लिए उपहार। हमारे पास Mother’s Day के 250+ SKUs हैं और हम आने वाले दिनों में कुछ और SKUs और लेकर आएंगे|” , ”FA Gifts Pvt. Ltd. के सह-संस्थापक श्री श्रेय सहगल ने कहा।
FlowerAura ने माताओं के लिए उपहारों के अपने कलेक्शन को बढ़ाया है और विश्वसनीय डिलीवरी के माध्यम से प्यार से लिपटे उपहार देने के लिए पूरी तरह तैयार है। स्टेटमेंट बैग, फैशन ज्वेलरी, परफ्यूम, होम डेकोर प्रोडक्ट्स, और पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मदर्स डे गिफ्ट्स की कुछ कैटेगरी हैं जो ब्रांड प्रदान करता है। FlowerAura के एक अन्य सह-संस्थापक, श्री हिमांशु चावला ने मीडिया प्रवक्ता के साथ बातचीत करते हुए कहा, "हमने अपने ग्राहकों को सबसे सुविधाजनक अनुभव प्रदान करने का प्रयास करते हुए अपनी डिलीवरी सेवाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए बहुत सोचा और प्रयास किया है। लोग हमेशा महत्वपूर्ण त्योहारों का जश्न मनाने के लिए केक लाते हैं, इसलिए हम Mother’s Day cake की एक विशाल श्रृंखला लेकर आए हैं जो बेहतरीन सामग्री का उपयोग करके बेक किए गए हैं और सीधे ओवन से डिलीवर किए जाएंगे।" ब्रांड केक के लिए क्षति-मुक्त और इजी-टू-हैंडल पैकेजिंग प्रदान करता है।
ब्रांड अपने ग्राहकों को same-day, mid-night, fixed time, early morning और express delivery का विकल्प प्रदान करता है। इस साल मदर्स डे और भी उल्लेखनीय होगा, क्योंकि FlowerAura अपने ग्राहकों को पूर्णता प्रदान करने के लिए तैयार है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना पॉजिटिव बढ़ेंगे तो होटल-हॉस्पिटल भी अधिग्रहित किए जाएँगे -कलेक्टर
दैनिक भास्कर हिंदी: फिर से होगा इंदौर के पत्थरबाज कैदी जावेद का कोरोना टेस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: बिहार : एनडीआरएफ लोगों को बता रही कोरोना वायरस से बचाव के उपाय
दैनिक भास्कर हिंदी: यवतमाल में कोरोना वायरस के दो और पॉजिटिव मरीज
दैनिक भास्कर हिंदी: कोरोना वायरस : प्रवासी मजदूरों को अब गांव में घुसने नहीं दे रहे हैं लोग