UP: आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, योगी सरकार ने 4-4 लाख के मुआवजे का किया ऐलान

Uttar Pradesh lightning strikes at least 13 people died CM Yogi orders compensation
UP: आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, योगी सरकार ने 4-4 लाख के मुआवजे का किया ऐलान
UP: आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत, योगी सरकार ने 4-4 लाख के मुआवजे का किया ऐलान
हाईलाइट
  • उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत
  • पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देगी योगी सरकार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंगलवार को अकाशीय बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की जान चली गई। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के 6 जिलों के लोग बिजली की चपेट में आए हैं। बिजली गिरने की घटनाओं में गाजीपुर में चार, कौशांबी में तीन, चित्रकूट और कुशीनगर में दो-दो, चंदौली और जौनपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के लिए चार-चार लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि, आकाशीय बिजली से प्रभावित हुए प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपये की सहायता दी जाए और सरकारी योजनाओं के जरिए उनकी हर संभव मदद की जाए। 

आज यूपी के पूर्वी इलाकों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया, उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ बिजली चमकने और बादल गरजने की भी घटनाएं हुईं। बुधवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में बारिश नहीं होने और पूर्वी इलाकों में बारिश होने का अनुमान भी जाहिर किया है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आए तीन बच्चे
इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश में चित्रकूट जिले के चिलिमल गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर तीन बच्चों की मौत हो गई थी। यह घटना रविवार शाम को हुई थी जब बच्चे अपनी बकरियों को चराने के लिए ले गए थे। घर लौटते वक्त बिजली की चपेट में आ गए।

Created On :   16 Sep 2020 4:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story