कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल, 29 मार्च से 4 अप्रैल तक
मार्च के अंत और अप्रैल के प्रारंभ में कैसा रहेगा आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक स्थिति, स्वास्थ्य और कार्यक्षेत्र, यह आपको बताएगा आपकी लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल। जानिए, इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए इस हफ्ते क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए।
मेष लग्नराशि : इस सप्ताह मेष राशि के जातकों को व्यापार में वृद्धि के लिए कुछ नए कार्य प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा का योग इस हफ्ते बन सकता है। हफ्ते का मध्य भाग आपको तनाव तथा सेहत संबंधी समस्याएं दे सकता है। इस दौरान अपनी वाणी तथा क्रोध पर संयम रखे उचित रहेगा। परिजनों के साथ मतभेद न हो, इसका ध्यान रखें। इस हफ्ते आपका वैवाहिक जीवन अच्छा बना रहेगा। धन उधार देने से बचें।
वृषभ लग्नराशि : इस सप्ताह वृषभ राशि के जातकों को धन लाभ की प्राप्ति हो सकती है। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में कार्यो को लेकर अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। छात्र वर्ग को भी इस हफ्ते अपने कार्यो में अधिक परिश्रम की जरूरत रहेगी। सेहत संबंधी दिक्कतें इस हफ्ते आपको परेशान कर सकती है। दाम्पत्य जीवन में आपको तकलीफ मिल सकती है। इस हफ्ते व्यर्थ के वाद-विवाद और उलझनों से आप अपने आप को दूर रखें, यही उचित रहेगा।
मिथुन लग्नराशि : इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों को कार्यस्थल पर प्रमोशन तथा इन्क्रीमेंट मिलने के संकेत हैं। इस हफ्ते अधिकारी वर्ग के साथ आपका तालमेल अच्छा बन रहेगा। पारिवारिक तथा वैवाहिक जीवन भी इस हफ्ते आपका बहुत अच्छा व्यतीत होगा। इस हफ्ते आपकी सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। हफ्ते का मध्य भाग कुछ शारीरिक तथा मानसिक दिक्कतें दे सकता है। हफ्ते का अंत धन का लाभ दिला सकता है।
कर्क लग्नराशि : इस सप्ताह कर्क राशि के जातकों पर काम का बोझ अधिक बना रह सकता है। इस हफ्ते धन लाभ को लेकर चल रही कोशिशों में आपको कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों के लिए यह हफ्ता दिक्कतें उत्पन्न कर सकता है। इस हफ्ते प्रेम संबंधों में आपको दिक्कतें मिल सकती हैं। इस हफ्ते अपने खर्चो पर नियंत्रण रखने की सलाह रहेगी। हालांकि भाग्य का सहयोग आपको राहत देगा।
सिंह लग्नराशि : इस सप्ताह सिंह राशि के जातक अपने पराक्रम के बल पर कार्यो में सफलता प्राप्त करेंगे। नौकरी पेशा वर्ग को इस हफ्ते सहकर्मियों का सहयोग कम प्राप्त होगा। हफ्ते के मध्य में कुछ तनाव उत्पन्न हो सकते हैं। दूसरों के मामलों से अपने आप को दूर रखें। इस हफ्ते आपकों मित्रों और बड़े भाई से लाभ प्राप्त हो सकता है। संतान सुख मिलेगा। हफ्ते के अंत में धन संबंधी मामलों में सफलता मिल सकती है।
कन्या लग्नराशि : इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों की धन को लेकर चल रही समस्याओं का अंत हो सकता है। इस हफ्ते आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में उन्नति के नए अवसर आपको प्राप्त हो सकते हैं। नौकरी कर रहे लोगों को कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी तथा अपने अधिकारियों का पूर्ण साथ मिलेगा। जीवनसाथी को इस हफ्ते कोई लाभ मिल सकता है। सेहत का ध्यान रखें।
तुला लग्नराशि : इस सप्ताह तुला राशि के जातकों को शुरुआत में शुभ समाचार मिल सकते हैं। नौकरी पेशा वर्ग को इस हफ्ते पदोन्नति मिल सकती है। हफ्ते के मध्य में सेहत तथा धन को लेकर कुछ तनाव आपको परेशान कर सकते हैं। इस हफ्ते वाणी पर संयम रखें। पारिवारिक लोगों के साथ मनमुटाव संभव है। हफ्ते के अंतिम भाग में धन का लाभ होगा। आप किसी धार्मिक कार्य में भाग ले सकते हैं।
वृश्चिक लग्नराशि : इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातकों के मान-सम्मान में वृद्धि होने के अच्छे संकेत हैं। कार्यो को लेकर यह हफ्ता भाग-दौड़ वाला बना रहेगा, लेकिन आपको सफलताएं मिलेंगी। हफ्ते के मध्य में कोई तनाव आपको परेशान कर सकता है। जीवनसाथी के साथ मनमुटाव हो सकता है। हफ्ते का अंतिम भाग आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती देगा। छात्र वर्ग को अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। संतान से सुख तथा लाभ मिलेगा।
धनु लग्नराशि : इस सप्ताह धनु राशि के जातकों को धन संबंधी मामलों में अच्छे लाभ प्राप्त हो सकते हैं। इस हफ्ते कार्यक्षेत्र में कुछ अच्छे लाभ भी आपको मिल सकते हैं। नौकरी में प्रमोशन तथा इंटरव्यू में आपको सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते आपके दाम्पत्य जीवन में खुशियां बढ़ेंगी। हफ्ते के मध्य में काम का बोझ अधिक बना रह सकता है, जिससे कुछ तनाव होंगे। सेहत का भी ध्यान रखें। सप्ताह के अंत में आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
मकर लग्नराशि : इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। छात्र वर्ग के लोग इस हफ्ते अधिक व्यस्त बने रहेंगे। नौकरी तथा व्यापार के संदर्भ में कोई खबर आपको प्रसन्नता दे सकती है। संतान के साथ आपका सामंजस्य इस हफ्ते कुछ बिगड़ सकता है। हफ्ते का मध्य भाग धन को लेकर कोई समस्या दे सकता है। यात्रा का योग बनेगा। इस हफ्ते धन का खर्च भी अधिक बना रह सकता है। जीवनसाथी का सहयोग लाभ देगा।
कुंभ लग्नराशि : इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में कामकाज को लेकर कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। इस हफ्ते प्रॉपर्टी के मामलों में आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। धन के लिहाज से यह हफ्ता आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। इस हफ्ते आपके बैंक बेलेंस में वृद्धि संभव है। हफ्ते के अंतिम भाग में आप परिजनों तथा मित्रों के साथ पार्टी का लुफ्त उठा सकते हैं। क्रोध तथा वाद-विवाद से दूर रहें।
मीन लग्नराशि : इस सप्ताह मीन राशि के जातकों को नौकरी के संबंधित दिए गए साक्षात्कार में सफलता मिल सकती है। इस हफ्ते आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि हो सकती है। सेहत को लेकर कोई तकलीफ आपको परेशान कर सकती है। जीवनसाथी के साथ मधुरता में वृद्धि होगी। कार्यक्षेत्र में आपको अतिरिक्त जिम्मेदारी दी जा सकती है। पिता से लाभ प्राप्त होगा। आलस्य से बचें।
(ज्योतिषी विशाल वाष्र्णेय कलाशांति ज्योतिष के संस्थापक हैं। यह साप्ताहिक राशिफल आपकी लग्नराशि के आधार पर आधारित है। ये समस्त राशिफल सामान्य हैं। किसी भी निश्चित परिणाम पर पहुंचने के लिए ज्योतिषी से दशा-अंतर्दशा और जन्मपत्री का पूर्ण रूप से अध्ययन कराना उचित रहता है।)
प्रस्तुति : कलाशांति ज्योतिष
मोबाइल नं. 91-6261231618
मेल : कलाशांतिज्योतिष एटदरेट जीमेल डॉट कॉम
वेबसाइट : एचटीपी//डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट कलाशांतिज्योतिष डॉट कॉम
एसजीके/एएसएन
Created On :   28 March 2021 10:00 AM IST