IND-PAK तनाव: जम्मू में पाकिस्तानी गोलीबारी में BSF का एक जवान शहीद, 7 हुए घायल, बाज नहीं आ रहा PAK

जम्मू में पाकिस्तानी गोलीबारी में BSF का एक जवान शहीद, 7 हुए घायल, बाज नहीं आ रहा PAK
  • जम्मू में पाकिस्तानी गोलीबारी में BSF का एक जवान शहीद
  • बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
  • पाकिस्तानी गोलीबारी में 7 जवान हुए घायल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा के आरएसपुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज शहीद हो गए, जबकि सात अन्य जवान घायल हो गए। बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इम्तियाज ने अदम्य साहस दिखाते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इम्तियाज के बलिदान को हम सलाम करते हैं- जम्मू फ्रंटियर

जम्मू फ्रंटियर ने एक्स पर पोस्ट में कहा, "10 मई, 2025 को आरएसपुरा में सीमा पार गोलीबारी के दौरान उपनिरीक्षक मोहम्मद इम्तियाज के बलिदान को हम सलाम करते हैं।" बीएसएफ महानिदेशक ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। रविवार को पलौरा में जम्मू फ्रंटियर मुख्यालय में शहीद हुए बीएसएफ के सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन करते हुए शनिवार रात जम्मू-कश्मीर में कई ड्रोन भेजे, जिन्हें भारतीय सशस्त्र बलों ने हवाई रक्षा तंत्र से मार गिराया। श्रीनगर के बटवारा इलाके में एक सैन्य प्रतिष्ठान के पास ड्रोन नष्ट किया गया। उत्तरी कश्मीर के बारामूला में भी रात 8:20 बजे एक ड्रोन देखा गया।

बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान

यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच गोलीबारी रोकने के समझौते की घोषणा के कुछ घंटों बाद हुई। केंद्र सरकार के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान ने द्विपक्षीय सहमति का उल्लंघन किया। श्रीनगर में सूर्यास्त के बाद कई विस्फोटों की आवाजें सुनाई दीं, जिसके बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सीजफायर की घोषणा पर सवाल उठाए। बीएसएफ को भारत-पाकिस्तान की 2,000 किमी से अधिक लंबी सीमा की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।

Created On :   11 May 2025 1:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story