Teacher's Day 2025: ' हम डॉ. एस. राधाकृष्णन के विचारों को याद करते हैं..', पीएम मोदी ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

 हम डॉ. एस. राधाकृष्णन के विचारों को याद करते हैं.., पीएम मोदी ने दी शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
  • शिक्षक दिवस आज
  • पीएम मोदी ने दी बधाई
  • सीएम योगी ने भी किया पोस्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देशभर में आज शुक्रवार (5 सितंबर) को टीचर्स डे बेहद उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर राजनीतिक गलियारों में भी धूम देखने को मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी शिक्षकों को टीचर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट के जरिए पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एस. राधाकृष्णन के जीवन का भी जिक्र किया। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित की। तो चलिए देखते हैं उन्होंने कहा कहा है?

पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि सभी को, विशेषकर सभी परिश्रमी शिक्षकों को शिक्षकदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! मस्तिष्क के पोषण के प्रति शिक्षकों का समर्पण एक मजबूत और उज्जवल भविष्य की नींव है। उनकी प्रतिबद्धता और करुणा उल्लेखनीय है। हम एक प्रतिष्ठित विद्वान और शिक्षक, डॉ. एस. राधाकृष्णन के जीवन और विचारों को भी उनकी जयंती पर याद करते हैं।

सीएम योगी ने कहा कहा?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति, महान शिक्षक, 'भारत रत्न' डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि एवं प्रदेशवासियों को 'शिक्षक दिवस' की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भारतीय संस्कृति एवं वेदांत दर्शन को वैश्विक पटल पर स्थापित करने तथा 'आधुनिक भारत-शिक्षित भारत' के निर्माण में उनका अद्वितीय योगदान हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।

Created On :   5 Sept 2025 9:23 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story