Sawan Somwar 2025: सावन के पहले सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, महादेव के नाम के लगाए जयकारे
- सावन के पहले सोमवार को भक्तों की उमड़ी भीड़
- देशभर के मंदिरों में पूजा अर्चना
- भोलेनाथ के नाम के लगाए जयकारे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो गया था। आज (14 जुलाई) को सावन का पहला सोमवार है, भारत के अलग-अलग शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ी है। महाकाल मंदिर में भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी है। प्रयागराज के मनकामेश्वर के अलावा देशभर के अन्य शिव मंदिरों में भक्तों की पूजा अर्चना जोरों पर है। सावन का पहला सोमवार भगवान शिव और माता पार्वती की अराधना का विशेष दिन माना जाता है। इस दिन सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता भी है। इस दिन सभी शिव मंदिरों जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है।
मनकामेश्वर मंदिर में आरती
पवित्र सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर मनकामेश्वर मंदिर में आरती की जा रही है।
महाकालेश्वर मंदिर
पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती की गई।
गैरी शंकर मंदिर
पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
काशी विश्वनाथ मंदिर
पवित्र सावन माह के पहले सोमवार के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
पवित्र श्रावण माह के पहले सोमवार के अवसर पर काशी विश्वनाथ मंदिर में मंगला आरती की गई।
सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर
थिरुपरनकुन्द्रम में सुब्रमण्यम स्वामी मंदिर को रंगीन रोशनी से सजाया गया है। मंदिर आज 'कुंभभिषेकम' का आयोजन करेगा।
अमरनाथ यात्रा
श्रद्धालुओं का 12वां जत्था अमरनाथ जी की पवित्र गुफा की तीर्थयात्रा के लिए पहलगाम के नुनवान बेस कैम्प से रवाना हुआ।
Created On :   14 July 2025 10:45 AM IST