Telangana Road Accident: तेलंगाना के विकाराबाद में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 17 घायल, सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख

तेलंगाना के विकाराबाद में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, 4 की मौत, 17 घायल, सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख
  • तेलंगाना में बड़ा सड़क हादसा
  • ट्रक-बस में भिड़ंत
  • जांच में जुटी पुलिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तेलंगाना से दुर्घटना की बड़ी खबर सामने आई है। विकाराबाद जिले में एक भयानक सड़क हादसा हुआ है। ट्रक और बस की जोरदार टक्कर होने से 4 की मौत हो गई। वहीं, 17 लोग घायल हैं। हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने फौरन पुलिस और एंबुलेंस को जनाकारी दी। घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही, पीड़ितों के बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को बाहर निकालने में जुट गई। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है। फिलहाल हादसे के पीछे की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि, शुरुआती जांच में बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना हाई स्पीड और लापरवाही के चलते हुई हो। वहीं, सीएम ने भी घटना पर दुख जाहिर किया है और लोगों को तत्काल सहायता देने के निर्देश भी दिए गए हैं।

सीएम रेड्डी ने जताया दुख

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने विकाराबाद जिले के रंगपुरम के पास हुए सड़क हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल सहायता और बेहतर चिकित्सा उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिए हैं। साथ ही, मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की है।

यह भी पढ़े -आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति साफ करने के लिए विदेश जाएगा सांसदों का प्रतिनिधिमंडल, गौरव वल्लभ ने सरकार के फैसले का किया स्वागत

Created On :   20 May 2025 11:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story