ऑपरेशन सिंदूर से दहला पाक: एयरबेस, बंदरगाह ही नहीं, भारतीय सेना ने पाक की 72 चौंकियों पर भी जमकर मचाई थी तबाह, BSF ने एक्स पर जारी किया नया वीडियो

एयरबेस, बंदरगाह ही नहीं, भारतीय सेना ने पाक की 72 चौंकियों पर भी जमकर मचाई थी तबाह, BSF ने एक्स पर जारी किया नया वीडियो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में भारी तबाही मचाई थी। इस ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों से लेकर एयरबेस और बंदरगाहों को निशाना बनाया था। इस बीच बीएसएफ ने मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर का एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में बीएसएफ ने पाकिस्तान की 72 चौंकियों को नेस्तनाबूत किया है।

    बीएसएफ ने जारी किया वीडियो

    ऑपरेशन सिंदूर के नए वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह पाकिस्तान में घूसकर सेना ने वहां मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक प्रहार किया है। वहीं, वीडियो में पाकिस्तानी रेंजर्स अपनी जान बचाते हुए भागते दिख रहे हैं तो आतंकी ठिकानों को भी तबाह करते हुए दिखाया गया है। साथ ही पाकिस्तानी चौकियों को तबाह करते हुए दिखाया गया है।

    मीडिया को संबोधित करते हुए बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक शशांक आनंद ने कहा कि बीएसएफ ने अखनूर, सांबा और आरएस पुरा सेक्टरों में कई आतंकी लॉन्च पैड ध्वस्त कर दिए, जिनमें लोनी, मस्तपुर और छब्बारा भी शामिल हैं. उन्होंने कहा, "9-10 मई को पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में बिना उकसावे के गोलीबारी की और बीएसएफ चौकियों को निशाना बनाया. जवाब में हमने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े लोनी लॉन्च पैड पर हमला किया और काफी नुकसान पहुंचाया।"

    72 पाकिस्तानी चौकियों को किया नेस्तनाबूत

    उन्होंने कहा, "हमने कई दुश्मन चौकियों, टावरों और बंकरों को तबाह करके जवाब दिया। करीब 72 पाकिस्तानी चौकियों और 47 अग्रिम चौकियों को निशाना बनाया गया। बीएसएफ को संपत्ति या बुनियादी ढांचे का कोई नुकसान नहीं हुआ।"

    उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है, क्योंकि पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ ने पहले भी घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम किया है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 40 से 50 संदिग्ध आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को भी नाकाम कर दिया। उन्होंने कहा कि बीएसएफ ने सियालकोट सेक्टर में पाकिस्तानी गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे संदिग्ध आतंकवादियों की एक बड़ी घुसपैठ को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है।

    Created On :   27 May 2025 8:16 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story