धराली आपदा: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश ने ताड़व मचाया, बचाव कार्य में लगी टीम लोगों की तलाश में जुटी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश ने ताड़व मचाया, बचाव कार्य में लगी टीम लोगों की तलाश में जुटी
  • मलबे में दबे लोगों को डिटेक्ट करना मुश्किल
  • तबाही में धराली गांव तहस-नहस हो गया
  • धराली गांव में बादल फटने से भयानक तबाही मची

डिजिटल डेस्क, धराली। बीते दिन मंगलवार को उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भारी बारिश ने ताड़व मचाया। बारिश का कहर इस तरह टूटा कि घरों के घर पानी में तैर गए, कई लोग मलबे में दब गए। कई लोगों की मौत हो गई। अभी भी कई लोग लापता है। बचाव कार्य में लगी टीम लोगों की तलाश में जुटी हुई है। उत्तरकाशी के धराली गांव में बादल फटने से भयानक तबाही मची। तबाही में धराली गांव तहस-नहस हो गया। तबाही के डर से अब कई लोग इलाका छोड़कर जा रहे हैं।

राज्य और केंद्र सरकारें स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से नदी से दूर रहने की अपील कर रही हैं। राज्य सरकार लगातार हालत पर नजर बनाए हुए हैं। उत्तराखंड के कई इलाकों में जैसे हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर के कई क्षेत्रों में आज भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट का ऐलान किया गया है।

मौसम बेहद खराब है, लगातार बारिश हो रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन में सबसे बड़ी चुनौती मौसम है। कई इलाकों में भारी बारिश का भी अलर्ट है। मलबे में दबे लोगों को डिटेक्ट करना बचावकर्मियों के सामने सबसे बड़ी दिक्कत है। NDRF की चार टीमें मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू में जुटी हैं। आईटीबीपी की तीन टीमों को भी राहत कार्यों में लगी है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तरकाशी के धराली गांव में स्थिति का जायजा लिया, जहां कल बादल फटने की घटना हुई थी। सीएम धामी धराली के लिए रवाना हो गए हैं

पूरा धराली गांव मलबे की चपेट में आ गया। पानी के सैलाब के बीच लोगों की चीख-पुकार ने दिल झकझोर दिया. इस हादसे में अब तक चार लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है। जबकि पचास से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। इस बीच सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। हर्षिल में नदी के किनारे बना हैलीपैड भी बह गया है। भारी बारिश की वजह से हेलीकॉप्टर से राहत और बचाव का काम नहीं हो पा रहा है। तबाही की चपेट में एक आर्मी कैंप भी आया है।

Created On :   6 Aug 2025 9:52 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story