Uttarkashi Cloud Burst: उत्तराखंड के धराली में सेना का कैंप तेज पानी में बहा, करीब 10 जवान हुए लापता

- राज्य के इन स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
- भारतीय सेना के 8-10 जवान हुए लापता
- भारतीय वायुसेना के ये हेलीकॉप्टर पहुंचेंगे आपदास्थल पर
डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड जिले के धराली में बदल फटने की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। निचले इलाकों के गांवों में इस घटना की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। पानी का तेज बहाव होने से हर्षित में बने सेना कैंप भी इसकी चपेट में आ गया है। इसमें 8 से 10 जवान बहने की खबर मिली है। इस बीच मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको ध्यान में रखते हुए प्रदेश के अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग में स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई को भारतीय सेना अधिकारी ने बताया, "निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं।"
धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
भारतीय सेना के साथ आईटीबीपी, एसडीआरएफ सहित प्रदेश की कई राहत एवं बचाव दल रेस्क्यू ऑपेशन कर रहे हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि जैसे ही मौसम साफ होता है तो भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर प्रभावित लोगों का बचाने के लिए पहंच जाएगा। सेना अधिकारी ने बताया कि बचाव के लिए चिनूक MI-17, चीता और ALH हेलीकॉप्टर आपदा स्थल पर पहुंचेंगे। इन विमानों में आवश्यक सामान और उपकरण होंगे।
उत्तरकाशी में बादल फटने की घटना | निचले हर्षिल क्षेत्र में एक शिविर से 8-10 भारतीय सेना के जवान लापता बताए जा रहे हैं। इस घटना में अपने ही लोगों के लापता होने के बावजूद, भारतीय सेना के जवान राहत कार्यों में लगे हुए हैं: भारतीय सेना के अधिकारी pic.twitter.com/rB4WkIGca3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2025
राज्य के इन स्कूलों में होगी छुट्टी
वहीं, राज्य में मौसम के हाल को देखते हुए प्रशासन ने कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। सोशल मीडिया एक्स पर राज्य के सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग पर लिखा, "उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए। राज्य के चंपावत, पौड़ी और उधमसिंह नगर में कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।"
Created On :   5 Aug 2025 11:07 PM IST