Uttarakhand Cloudburst Update: उत्तरकाशी में बरस रही त्रासदी! हादसे से ग्रसित क्षेत्रों में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, सीएम धामी ने धराली का किया सर्वेक्षण, जानें अब तक क्या-क्या हुआ?

- उत्तराखंड में बादल फटने से शुरू हुई परेशानी
- धराली में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
- अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली के पास मंगलवार को खीरगंगा नदी पर बादल फट गया है। इस वजह से भारी बाढ़ आई और त्रासदी मचा दी है। नदियां उफान पर हैं और इस वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं और खो भी गए हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि, अब तक करीब 60 से भी ज्यादा लोग लापता हैं और करीब 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। प्रशासन बिल्कुल एक्टिव है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। साथ ही पुष्कर धामी ने हादसे से ग्रसित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया है और लगातार लोगों को सेफ करने में काम हो रहा है। वहीं, पीएम मोदी ने भी सीएम धामी से बात करके सिचुएशन का जायजा लिया है। साथ ही यूपी के सीएम योगी ने हर मुमकिन मदद करने का आश्वासन दिया है।
उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन है जारी
उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना के बाद बचाव अभियान चल रहा है।
#WATCH उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने की घटना के बाद बचाव अभियान चल रहा है।(सोर्स: आईटीबीपी) pic.twitter.com/FKr5Qx00Ya— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
पीएम मोदी ने की सीएम धामी से बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की और उत्तराखंड जिले के धराली क्षेत्र में हाल ही में आई आपदा और राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री धामी ने पीएम मोदी को बताया कि राज्य सरकार पूरी तत्परता से राहत एवं बचाव कार्यों में लगी हुई है। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुछ क्षेत्रों में कठिनाइयां आ रही हैं लेकिन सभी संबंधित एजेंसियां समन्वय के साथ काम कर रही हैं ताकि प्रभावित लोगों को त्वरित सहायता मिल सके। प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया
गंगा नदी का बढ़ा जलस्तर
उत्तराखंड में भारी बारिश होने की वजह से गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास त्यागी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि, 'बारिश का मौसम है और मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी है।उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश हो रही है उसका असर हरिद्वार के गंगा नदी के जलस्तर पर भी हुआ है। कल इसका लेवल 293 के आसपास था जो कि यहां का चेतावनी स्तर है आज वो बढ़कर खतरे के निशान के आसपास है। हालांकि खतरे के निशान तक नहीं पहुंचा है। लेकिन जिस तरह से बारिश हो रही है तो आज खतरे के निशान के आस पास रहेगा। लेकिन हरिद्वार में चिंताजनक स्थिति नहीं है। स्थिति बिल्कुल कंट्रोल में है। हमारा प्रशासन के साथ संपर्क है प्रशासन सक्रिय है'
#WATCH हरिद्वार (उत्तराखंड): लगातार बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा।सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विकास त्यागी ने कहा, "बारिश का मौसम है और मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी है।उत्तराखंड के 11 जिलों में बारिश हो रही है उसका असर हरिद्वार के गंगा नदी के जलस्तर पर भी… pic.twitter.com/7dSqq6g3iz— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
सर्वेक्षण करने के बाद पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रतिक्रिया
सीएम धामी ने बताया है कि, 'अभी जो आपदा कल यहां आई है उसमें हमारी सभी एजेंसियां काम कर रही हैं और सेना के लोग भी काम कर रहे हैं। बचाव अभियान में ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय लोगों सहित सभी लोग बचाव कार्य में लगे हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया। तलाशी और बचाव अभियान जारी है। सड़कें और कुछ पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। देहरादून स्थित आपदा संचालन केंद्र हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे काम कर रहा है। हम सभी को सुरक्षित निकालने के लिए प्रयासरत हैं। मैं हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज भी बचाव अभियान का विवरण लिया।'
#WATCH उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, "...अभी जो आपदा कल यहां आई है उसमें हमारी सभी एजेंसियां काम कर रही हैं और सेना के लोग भी काम कर रहे हैं। बचाव अभियान में ITBP, SDRF, NDRF और स्थानीय लोगों सहित सभी लोग बचाव कार्य में लगे हैं। कल 130 लोगों को बचाया गया।… https://t.co/ARE37w3pEf pic.twitter.com/OALmsFiGHi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
खराब मौसम के चलते रोडें हुईं जाम
उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (उत्तरकाशी-गंगोत्री अक्ष) पर कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, खराब मौसम, लगातार बारिश और कीचड़ के बावजूद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा मरम्मत कार्य जारी है।
#WATCH उत्तराखंड में लगातार बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-34 (उत्तरकाशी-गंगोत्री अक्ष) पर कई स्थानों पर सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं, खराब मौसम, लगातार बारिश और कीचड़ के बावजूद सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) द्वारा मरम्मत कार्य जारी है।(सोर्स: BRO) pic.twitter.com/8ZF1PRx1yu— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 6, 2025
सीएम योगी ने सीएम धामी को मदद का दिलाया भरोसा
धराली में हुए हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएम धामी से बात की है। साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का भी भरोसा दिलाया है।
Created On :   6 Aug 2025 12:55 PM IST