IGNOU: इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर तथा MSCFSQM, PGDFSQM, BSCFFSQM, MSCDFSM उच्च शिक्षा अध्ययन कार्यक्रम

संभागीय खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला जबलपुर मध्यप्रदेश राज्य शासन के खाद्य एवं औषधि शासन के जन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत एक संस्था है। जबलपुर जिले में अपनी स्थापना के बाद वर्ष 2025 से औषधि परीक्षण का कार्य प्रारंभ हो चुका है।
संस्था के उक्त महत्त्व को ध्यान में रखते हुए इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सोमासी श्रीनिवास तथा सहा. क्षेत्रीय निदेशक डॉ. हरीश कुमार केवट ने आज दिनांक 5 अगस्त 2025 को यहाँ पर कार्यरत अधिकारी श्री मर्सकोले जी से भेंट की।
संस्था में औषधियों (एलोपेथिक) के रासायनिक परीक्षण की व्यवस्था है और खाद्य पदार्थों/सामग्रियों का परीक्षण भी शीघ्र प्रारंभ होने वाला है। इस दृष्टि से इग्नू के विभिन अध्ययन कार्यक्रमों जैसे कृषि विद्यापीठ के MSCFSQM, PGDFSQM, BSCFFSQM सतत शिक्षा विद्यापीठ के MSCDFSM इत्यादि के प्रायोगिक कार्यों की शिक्षार्थियों के लिए संभावना है जिससे इग्नू क्षेत्रीय केंद्र जबलपुर के 24 जिलों के भावी विद्यार्थी इन अध्ययन कार्यक्रमों का प्रायोगिक ज्ञान अर्जित करने के साथ उच्च शिक्षित हो सकें।
Created On :   6 Aug 2025 12:48 PM IST