- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- अतिथि शिक्षकों ने की पीटीआई...
Panna News: अतिथि शिक्षकों ने की पीटीआई वर्ग-तीन व दो की नियुक्ति रद्द करने की मांग

- मुख्य कार्यपालन अधिकारी लिखे गए एक मांग पत्र
- अतिथि शिक्षकों ने की पीटीआई वर्ग-तीन व दो की नियुक्ति रद्द करने की मांग
Panna News: जिला पंचायत पन्ना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को लिखे गए एक मांग पत्र में अतिथि शिक्षकों की पीटीआई वर्ग-तीन व दो के पदों पर नियुक्तियों को रद्द करने की मांग की गई है। पत्र में कहा गया है कि यह नियुक्तियाँ अयोग्य व्यक्तियों को दी गई हैं जो योग्यता मापदण्डों को पूरा नहीं करते हैं। आवेदकों का कहना है कि जिले के अधिकांश विद्यालयों में अतिथि शिक्षक पीटीआई वर्ग-तीन व दो बीपीएड डिप्लोमाधारी के पद पर ऐसे व्यक्तियों को ज्वाइन करवाया गया है जो पीटीआई वर्ग-तीन के पद की योग्यता के विरुद्ध हैं। पत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी से अनुरोध किया गया है कि वह जिले में हुई सभी नियुक्तियों की जांच करवाएं और पीटीआई के स्कोर कार्ड में डिग्री बीपीएड का सत्यापन कराएं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना के मनहर कन्या विद्यालय व देवेन्द्रनगर के स्कूलों में कई जगह योग शिक्षक नियुक्त हो चुके हैं व पात्र ज्वाईनिंग के लिए घूम रहे हैं। आवेदकों ने यह भी मांग की है कि अयोग्य व्यक्तियों की नियुक्तियों को तत्काल रद्द किया जाए व दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाय जिससे योग्य उम्मीदवारों को अगलाी काउंसलिंग में मौका मिल सके। यह पत्र 30 जुलाई 2025 को समस्त अतिथि शिक्षक पीटीआई वर्ग-तीन की ओर से लिखा गया है और इसमें कई लोगों के हस्ताक्षर भी हैं।
Created On :   2 Aug 2025 12:43 PM IST