Nagpur News: ग्यारहवीं के दाखिले के लिए ओपन टू ऑल का चला दौर, आवेदन प्रक्रिया में जुटे रहे स्टूडेंट्स

ग्यारहवीं के दाखिले के लिए ओपन टू ऑल का चला दौर, आवेदन प्रक्रिया में जुटे रहे स्टूडेंट्स
  • विद्यार्थी करते रह गए टाइम टेबल का इंतजार
  • परिपत्रक जारी हुआ

Nagpur News. चार दौर के बाद भी ग्यारहवीं में दाखिले का इंतजार कर रहे राज्य के साढ़े पांच लाख से ज्यादा विद्यार्थियों के लिए अब ‘ओपन टू ऑल’ राउंड शुरू किया गया है। रजिस्ट्रेशन करा चुके विद्यार्थी 4 अगस्त सुबह आठ बजे से 5 अगस्त शाम साढ़े छह बजे तक कॉलेजों की बची हुई सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन हुए। इस दौरान नए विद्यार्थी भी रजिस्ट्रेशन कर दाखिले की प्रक्रिया में शामिल रहे। हाल ही में घोषित हुए पूरक परीक्षा के परिणामों के बाद पास हुए विद्यार्थियों के लिए भी रजिस्ट्रेशन और दाखिले के लिए आवेदन का रास्ता साफ हो गया है।

परिपत्रक जारी

मुंबई कार्यालय ने बताया कि, शिक्षा निदेशक महेश पालकर ने परिपत्रक जारी किया है, जिसके अनुसार अब तक दाखिला न पाने वाले सभी विद्यार्थी इस राउंड की प्रवेश प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आवेदन के बाद 6 अगस्त को सुबह दस बजे कॉलेज अलाटमेंट की तारीख के साथ दाखिले की प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत समय सारिणी जारी की जाएगी। बता दें कि राज्य में ग्यारहवीं के दाखिले के लिए 9,522 कॉलेजों में 21.50 लाख से ज्यादा सीटें उपलब्ध थीं, जिनके लिए 14.38 लाख विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब तक 8.80 लाख विद्यार्थी दाखिला ले चुके हैं जबकि 5.5 लाख से ज्यादा विद्यार्थी दाखिले का इंतजार कर रहे हैं।

विद्यार्थी करते रह गए टाइम टेबल का इंतजार

शिक्षा निदेशालय ने शनिवार 2 अगस्त को सूचना दी थी कि ओपन टू ऑल दौर के लिए विस्तृत समयसारिणी रविवार 3 अगस्त को शाम चार बजे जारी की जाएगी, लेकिन दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी और अभिभावक इसका इंतजार करते रह गए। वहीं रात में सूचना जारी की गई कि 5 अगस्त से आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी लेकिन दाखिले की पूरी समयसारिणी जारी नहीं की जा सकी। बता दें कि ग्यारहवीं की कक्षाएं 11 अगस्त से शुरू हो जाएंगी, ऐसे में सवाल है कि क्या इस समय तक दाखिले की प्रक्रिया पूरी हो सकेगी।

Created On :   4 Aug 2025 5:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story