Nagpur News: गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे

गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे
  • गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी
  • पुलिस को कॉल कर दी धमकी
  • धमकी देने वाला शख्स चढ़ा पुलिस के हत्थे

Nagpur News. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके तुरंत बाद पुलिस एक्शन मोड में दिखी। मामले में धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी। दोपहर के वक्त आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए शख्स का नाम तुलसी बाग रोड निवासी उमेश विष्णु राउत बताया जा रहा है। जिसे बीमा दवाखाना के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स ने फर्जी कॉल की थी। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस को कॉल कर दी धमकी

मामला रविवार सुबह का है, जब पुलिस कंट्रोल के 112 नंबर पर केंद्रीय मंत्री के आवास को उड़ाने की धमकी दी गई थी। इस कॉल के बाद पुलिस एक्टिव हुई। तुरंत मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने आरोपी की धड़पकड़ शुरु कर दी। दोपहर तक उसे शिकंजे में ले लिया गया।

Created On :   3 Aug 2025 9:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story