Panna News: आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग में चयन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा

आकांक्षा योजना अंतर्गत कोचिंग में चयन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा
  • जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित आकांक्षा योजना
  • कोचिंग में चयन के लिए हुई प्रवेश परीक्षा

Panna News: जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित आकांक्षा योजना में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में प्रवेश के लिए आज परीक्षा संपन्न हुई। अनुसूचित जनजाति वर्ग के कक्षा 10वीं उत्तीर्ण 22 विद्यार्थियों द्वारा प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए पूर्व में ऑनलाइन पंजीयन कराया गया था। इसमें से 19 विद्यार्थी परीक्षा केन्द्र शासकीय आर.पी. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय पन्ना में शामिल हुए। इस परीक्षा में चयनित विद्यार्थियों को जी एवं नीट की प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए भोपाल एवं इंदौर में 2 वर्ष के लिए नि:शुल्क आवासीय कोचिंग प्रदान की जाएगी। विद्यार्थियों को यह सुविधा कक्षा 11वीं एवं 12वीं में विद्यालय में प्रवेश के साथ ही मिलेगी। प्रभारी जिला संयोजक जयप्रताप भदौरिया एवं प्राचार्य व परीक्षा केन्द्र प्रभारी द्वारा परीक्षा का सफल आयोजन कराया गया।

Created On :   3 Aug 2025 1:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story