- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एक्सीडेंट में घायल की बाइक उड़ा ले...
Chhindwara News: एक्सीडेंट में घायल की बाइक उड़ा ले गया चोर, देहात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब्त की बाइक

- एक्सीडेंट में घायल की बाइक उड़ा ले गया चोर
- देहात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जब्त की बाइक
Chhindwara News: देहात थाना क्षेत्र में चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया। यहां सड़क हादसे के बाद घटनास्थल पर खड़ी घायल की बाइक अज्ञात चोर चुरा ले गए। इलाज के बाद जब युवक घटनास्थल पर पहुंचा तो बाइक गायब थी। प्रार्थी ने देहात थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की निशानदेही पर बाइक भी जब्त की गई है।
टीआई गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि पिपरिया कला निवासी 21 वर्षीय रामकुमार पिता नरेश डेहरिया बीती 14 मार्च को परासिया रोड स्थित लूट ले मेन्स वेयर के सामने बाइक फिसलने से गिर गया था। आसपास मौजूद लोगों ने घायल रामकुमार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। इस दौरान उसकी बाइक घटनास्थल पर ही खड़ी थी। इस दौरान उसकी बाइक अज्ञात चोर चुरा ले गया था। शिकायत के बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर भायदे कॉलोनी मंे किराए में रहने वाले अमरवाड़ा के लहगडुआ निवासी विनोद उर्फ गोलू पिता गंगाराम सूर्यवंशी को पकड़ा था। पूछताछ में उसने बाइक चोरी करना कबूल लिया है। आरोपी की निशानदेही पर किराए के मकान से चोरी की बाइक जब्त की गई है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Created On :   2 Aug 2025 5:36 PM IST