मौसम अपडेट: देशभर के अधिकांश राज्यों में कड़ाके की ठंड का दौर बढ़ा, विजिबिलिटी घटी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी कड़ाके की ठंड देखने को मिल रही है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में शीतलहर देखने को मिल रही है। इसी बीच बारिश के भी आसार नजर आ रहे हैं। हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में बारिश हो सकती है। इस वजह से ही आने वाले दिनों में ठंडक बढ़ सकती है। उत्तर भारत के अधिकांश शहरों में घना कोहरा भी देखने को मिल रहा है, जिसके चलते विजिबिलिटी काफी ज्यादा कम हो रही है।
दिल्ली में कैसा रहने वाला है मौसम?
दिल्ली के मौसम के बारे में जानें तो, मौसम में बदलाव नजर आ सकता है। दिल्ली में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है और एक्यूआई भी बहुत गंभीर स्थिति में दर्ज की जा रही है। सुबह के वक्त दिल्ली में तेज हवाएं चल रही थीं, जिसने लोगों को परेशान करके रखा हुआ है। दिल्ली में अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। साथ ही न्यूनमत तापमान 9 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है।
यह भी पढ़े -विजय दिवस पर राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी सहित नेताओं ने शहीद वीर जवानों को दी श्रद्धांजलि
यूपी में बढ़ सकती है ठंड
यूपी के अधिकांश जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही शीतलहर के भी आसार नजर आ रहे हैं। जिसमें मेरठ, सहारनपुर, गौतम बुद्ध नगर, शामली, बागपत, मुजफ्फर नगर, मुरादाबाद, बरेली, कानपुर, पीलीभीत जैसे कई जिले शामिल हैं। साथ ही इन जगहों पर घना कोहरा भी देखने को मिलेगा।
इन शहरों में घने कोहरे के आसार
ठंड बढ़ने के साथ-साथ सुबह और रात के वक्त कोहरे का दौर भी बढ़ने लगता है। इसमें पटना, भागलपुर, दरभंगा, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या, आगरा, वाराणसी, शिमला, देहरादून और नैनीताल जैसे कई शहर शामिल हैं।
यह भी पढ़े -मजबूत होती साझेदारी भारत-यूएई संयुक्त आयोग में एस. जयशंकर ने की द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा
आने वाले दिनों में कैसा मौसम रह सकता है?
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड देखने को मिलेगी। साथ ही कोहरा और प्रदूषण भी बढ़ सकता है। लोगों को सुबह और शाम के वक्त बाहर निकलने के वक्त सावधानी बरतनी होगी।
Created On :   16 Dec 2025 11:31 AM IST












