Jyoti Malhotra Case: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की बढ़ी मुश्किलें, हिसार की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा

- ज्योति मल्होत्रा को 4 दिन की पुलिस रिमांड
- एनआईए कर चुकी है पूछताछ
- यूट्यूबर पर पाकिस्तान को जानकारी देने का आरोप
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हरियाणा के हिसार से गिरफ्तार की गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हसार की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। गुरुवार (22 मई) को करीब 1.5 घंटे तक बहस होने के बाद कोर्ट ने पुलिस रिमांड का आदेश दिया। ज्योति को कथित तौर पर संवेदनशील जानकारी साझा करने और एक पाकिस्तानी नागरिक के साथ लगातार संपर्क में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
NIA ने की पीछताछ
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी 16 मई को हुई थी। उसके बाद 5 दिन तक रिमांड पर रखा गया। इस दौरान हिसार पुलिस, NIA, मिलिट्री इंटेलिजेंस, IB और अन्य खुफिया एजेंसियों ने यूट्यूबर से पूछताछ की।
#WATCH | Haryana | The Hisar District Court sent YouTuber Jyoti Malhotra to 4 days police remand.Jyoti, a resident of Haryana's Hisar, was arrested for allegedly sharing sensitive information and being in continuous contact with a Pakistani citizen. pic.twitter.com/HBf4Qu9Giq— ANI (@ANI) May 22, 2025
ज्योति ने जगन्नाथ मंदिर का किया था दौरा
यूट्यूबर प्रियंका सेनापति और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा, जिन्हें पाकिस्तान के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके बीच किसी भी संबंध पर I GP CID क्राइम ब्रांच, सार्थक सारंगी ने कहा था कि हमें अभी जानकारी मिली है कि यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पुरी के जगन्नाथ मंदिर का दौरा किया और इंस्टाग्राम पर इसके बारे में एक वीडियो पोस्ट किया। वह चिल्का और कोणार्क भी गईं। वह ओडिशा के एक यूट्यूबर के संपर्क में थीं। हम सभी तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। हम ज्योति मल्होत्रा के संबंध में हरियाणा में अपने समकक्षों के संपर्क में हैं।
Created On :   22 May 2025 11:35 AM IST