BlackBerry Evolve और Evolve X आज होंगे इंडिया में लॉन्च

BlackBerry Evolve, Evolve X Teased Ahead of August 2 India Launch
BlackBerry Evolve और Evolve X आज होंगे इंडिया में लॉन्च
BlackBerry Evolve और Evolve X आज होंगे इंडिया में लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 2 अगस्त को BlackBerry अपने दो स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च करने जा रहा है। पहले इन दोनों स्मार्टफोन को BlackBerry Ghost और Ghost Pro कोडनेम से जाना जाता था। लेकिन अब इन्हें BlackBerry Evolve और BlackBerry Evolve X के नाम से लॉन्च किया जाएगा। इंडिया में इसे ऑप्टिमस इंफ्राकॉम लॉन्च करेगी। इस कंपनी को इंडिया और कुछ दक्षिण एशियाई देशों में ब्लैकबेरी ब्रांड के स्मार्टफोन बेचने का लाइसेंस हैं। कंपनी ने हाल ही में इन फोन के लॉन्च का टीजर जारी किया है। टीजर से फोन में रियर हिस्से पर मौजूद फिंगरप्रिंट सेंसर और दो कैमरे की झलक मिली है।

ब्लैकबैरी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक टीजर पोस्ट किया। इसमें ही ऐलान किया गया कि 2 अगस्त को ब्लैकबेरी इवोल्व और ब्लैकबेरी इवोल्व एक्स लॉन्च होंगे। लॉन्च इवेंट में हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी दिए जाने की उम्मीद है। टीजर से खुलासा हुआ है कि इन स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर और ब्लैकबेरी ब्रांड का लोगो होगा। हैंडसेट के दायें हिस्से पर पावर और वॉल्यूम बटन दिए जाने की उम्मीद है। BlackBerry Evolve में निचले हिस्से पर यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल दिए जाने की उम्मीद है। हेडफोन जैक की झलक नहीं मिल पाई है। पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक, Evolve सीरीज़ के स्मार्टफोन 4000 एमएएच की बैटरी के साथ आएंगे और एंड्रॉयड से लैस होंगे।

याद रहे कि इससे पहले BlackBerry KEY2 स्मार्टफोन को भारत में पेश किया गया था। यह हैंडसेट सीरीज़ 7 एल्यूमिनियम फ्रेम, टेक्स्चर्ड डायमंड ग्रिप बैक पैनल और दो दिन की बैटरी लाइफ के दावे के साथ आता है। यह डुअल कैमरा सेटअप के साथ आने वाला ब्लैकबेरी ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है। ब्लैकबेरी की2 को भारत में 42,990 रुपये में बेचा जाता है। इसमें पोर्ट्रेट मोड और ऑप्टिकल जूम जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फिज़िकल क्वर्टी कीबोर्ड कई काम के शॉर्टकट के साथ आता है जिससे यूज़र को सिर्फ एक बटन दबाने पर ऐप लॉन्च करने की सुविधा मिलेगी।

Created On :   2 Aug 2018 5:25 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story