5,999 रुपये में डुअल सेल्फी कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला मोबाइल, अब और क्या चाहिए

itel S21 4G smartphone with dual front camera, Android Nougat launched at Rs 5,999
5,999 रुपये में डुअल सेल्फी कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला मोबाइल, अब और क्या चाहिए
5,999 रुपये में डुअल सेल्फी कैमरा और फिंगरप्रिंट स्कैनर वाला मोबाइल, अब और क्या चाहिए

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए हुए itel ने अपने डुअल कैमरा स्मार्टफोन S21 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी के दावे के मुताबिक S21 भारत का पहला और एकमात्र स्मार्टफोन है, जिसमें 6 हजार रुपये में फ्रंट में डुअल कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इसकी कीमत 5,999 रुपये रखी है।

 

Image result for itel S21

S21 बजट स्मार्टफोन के फ्रंट में 2 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। वहीं इसके रियर में ऑटोफोकस और फेस डिटेक्शन फीचर के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसकी इंटरनल मेमोरी 16GB की है जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें ब्लू रे आई प्रोटेक्शन और सनलाइट डिस्प्ले के साथ 5 इंच का IPS स्क्रीन दिया गया है।

4G VoLTE और ViLTE सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलता है। साथ ही इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। जो इस सेगमेंट में बहुत कम ही देखने को मिलता है. S21 में Mali-T860 MP1 GPU और 1GB रैम के साथ 64-bit Mediatek क्वॉड कोर प्रोसेसर दिया गया है. इस स्मार्टफोन के यूजर्स  Facebook, Twitter, Instagram और WhatsApp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के डुअल अकाउंट भी चला सकते हैं।

 


ये भी पढ़ें : आपकी तलाश खत्म, 5 हजार से कम कीमत पर मिल रहा ये दमदार सेल्फी स्मार्टफोन

S21 में 2,700 mAh की बैटरी दी गई है, जो कंपनी के दावे के मुताबिक 350 घंटे का स्टैंडबॉय टाइम देगी. मेटल बॉडी डिजाइन वाले इस स्मार्टफोन को ग्राहक मूनलाइट सिल्वर, शैंपेन गोल्ड और एलीगेंट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

 

ये भी पढ़ें : NOKIA के भरोसे के साथ, कम कीमत में सबसे बेहतर स्मार्टफोन फोन

Created On :   2 Nov 2017 10:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story